Satna : 277 मतदान केंद्रो पर निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को कलेक्टर ने थमाई नोटिस

सतना ।।भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार फोटो निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य जारी है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा ने सोमवार को विधानसभावार मतदान केंद्रों में प्राप्त प्रारूप-6 की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान प्रारूप मतदाता सूची के प्रकाशन के 14 दिवस बीतने के बाद भी जिले के कुल 1949 मतदान केंद्रों में से 277 मतदान केंद्रों में प्रारूप-6 के एक भी आवेदन दर्ज होना नहीं पाए गए हैं। इनमें विधानसभा क्षेत्र अमरपाटन में 51, रामपुर बघेलान में 30, मैहर में 64, सतना में 22, चित्रकूट में 51, नागौद में 14 एवं विधानसभा क्षेत्र रैगांव में 45 मतदान केंद्र शामिल हैं।

राजस्व अधिकारियों की बैठक में प्रारूप-6 प्राप्त नहीं किए गए मतदान केंद्रों के बीएलओ के विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश भी दिए गए थे। लेकिन निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों द्वारा इस संबंध में कोई कार्यवाही नहीं करने पर संबंधित रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा ने कारण बताओ नोटिस जारी कर 24 घंटे में जवाब मांगा है।

यह भी पढ़े – Satna : शून्य आवेदन वाले 277 बीएलओ को ‘नो वर्क-नो पे’ की अपर कलेक्टर ने थमाई नोटिस

साथ ही अपने क्षेत्र के मतदान केंद्रों की समीक्षा कर बीएलओ के माध्यम से प्रारूप-6 दर्ज कराने की कार्यवाही कराने के निर्देश दिए हैं। जिन विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को नोटिस जारी की गई है, उनमें विधानसभा क्षेत्र अमरपाटन के केके पांडेय, रामपुर बघेलान के सुधीर बेक, नागौद के धीरेंद्र सिंह, मैहर के धर्मेंद्र मिश्रा, सतना विधानसभा क्षेत्र के नीरज खरे, चित्रकूट विधानसभा के पीएस त्रिपाठी और रैगांव विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी सुरेश गुप्ता शामिल है।

Exit mobile version