SATNA NEWS: सतना इनक्यूबेशन सेंटर में गुरुवार को “इंटर्नशिप मेला” का आयोजन किया गया। इस मेले में कलेक्टर अनुराग वर्मा ने स्टार्टअप द्वारा चुने गए आवेदकों को ऑफर लेटर देकर स्टार्टअप की ओर से सम्मानित किया।कलेक्टर ने इस मेले के माध्यम से रोजगार के बढ़ते अवसर को शहर के लिए बेहद अहम बताया और इतने कम समय में स्टार्टअप के ग्रोथ की सराहना की।
उल्लेखनीय है कि सतना स्मार्ट सिटी इनक्यूबेशन सेंटर मैं विभिन्न फील्ड्स के स्टार्टअप्स इनक्यूबेट किए गए है, जो की इनक्यूबेशन सेंटर के सतत मार्गदर्शन में एक स्थापित व्यवसाय के रूप मैं प्रगति की ओर अग्रसर है। सतना इनक्यूबेशन सेंटर ने विकसित हो रहे स्टार्टअप्स की इंटर्न्स एवं कर्मचारियों की आवश्यकताओं एवं सतना शहर में रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं को ध्यान में रखते हुए, “इंटर्नशिप मेले” का एक मंच प्रदान किया।
इसे भी पढ़े – Satna News :उच्च शिक्षा मंत्री का सतना दौरा, इन कार्यक्रमों में होंगे शामिल
इस मेले में इनक्यूबेशन सेंटर के 15 स्टार्टअप ने भाग लिया। जिन्होंने लगभग 132 पदों की पूर्ति के लिए साक्षात्कार लिए। इस मेले में वेब ऐप डेवलपर, कंप्यूटर ऑपरेटर, टेली कालर, सेल्स, सोशल मीडिया, मेंजमेंट एवं ट्यूटर से लेकर विभिन्न फील्ड के पदों के लिए साक्षात्कार किए गए। जिसमे लगभग 140 छात्र छात्राओं एवं लाभार्थियों ने भाग लिया।
मेले के समापन होने तक विभिन्न स्टार्टअप के द्वारा 54 स्टाईफंड/ सर्टिफिकेट आधारित इंटर्नस एवं 13 वेतन आधारित उम्मीदवारों को मिलाकर लगभग 66 उम्मीदवारों का चयन किया गया। इस दौरान सतना स्मार्ट सिटी से सीएफओ भूपेंद्र देव परमार, ई गवर्नेंस मैनेजर दीपेंद्र सिंह राजपूत एवं सतना इनक्यूबेशन सेंटर से प्रोजेक्ट मैनेजर गौरव शाक्या, रागिनी त्रिपाठी, संजना सिंह एवं विष्णु चौरसिया उपस्थित रहे।
MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए सतना टाइम्स ऐप को डाऊनलोड करें, इस लिंक पर करें क्लिक