SATNA TIMES : दिव्यांगजनो के सहायक उपकरण वितरण कार्यक्रम के सुचारु संचालन के लिए कलेक्टर ने अधिकारियों को सौपी जिम्मेदारी

सतना।।कलेक्टर अनुराग वर्मा ने दिव्यांगजनो के सहायक उपकरण वितरण कार्यक्रम के सुचारु संचालन के लिये वरिष्ठ अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी है। पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था, आयुक्त नगर निगम तन्वी हुड्डा नगर निगम क्षेत्र के दिव्यांग हितग्राहियों के नोडल अधिकारी और मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ परीक्षित राव को ग्रामीण क्षेत्र के दिव्यांगजनो के नोडल अधिकारी होंगे। इसी प्रकार अपर कलेक्टर राजेश शाही को कार्यक्रम में समन्वय अधिकारी बनाया गया है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अशोक अवधिया को एंबुलेंस, मेडीकल टीम, जिला विकलांग बोर्ड की डॉक्टरो की टीम, आडियोलॉजिस्ट की उपलब्धता संबंधी कार्य सौंपा गया है। एसडीएम सिटी सुरेश जादव प्रोटोकाल एवं कानून व्यवस्था देखेंगे। एआरटीओ संजय श्रीवास्तव को कार्यक्रम स्थल पर दिव्यांगजनो को लाने और ले जाने की व्यवस्था, एलडीएम एपी सिंह और सहायक प्रबंधक उद्योग आर.एल पांडेय दिव्यांगजनो के स्व-रोजगार हेतु बैंको एवं विभागो के स्टाल, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग मनोज द्विवेदी को मंच एवं बैरिकेटिंग व्यवस्था, प्रभारी यातायात सत्यप्रकाश मिश्रा को कार्यक्रम स्थल पर सुगम आवागमन की व्यवस्था, जिला कमांडेंट होमगार्ड आईके ओपनारे को होमगार्ड्स की व्यवस्था, सहायक निगमायुक्त को पानी, साफ-सफाई, डस्टबिन, शौचालय की व्यवस्था, प्राचार्य महाविद्यालय सतना को एनएसएस, एनसीसी वालेंटियर्स की व्यवस्था और उप संचालक सामाजिक न्याय सौरभ सिंह को दिव्यांगजनो को उपकरण वितरण की व्यवस्था का दायित्व दिया गया है।