Satna News : कलेक्टर और एसपी ने मतदान सामग्री वितरण कार्य का लिया जायजा

सतना ।।नगरीय निकाय निर्वाचन-2022 के द्वितीय चरण में शामिल नगरीय निकाय नगर पालिका परिषद मैहर, नगर परिषद नागौद, रामपुर बघेलान, रामनगर, अमरपाटन एवं कोटर के मतदान दलों को संबंधित नगरीय मुख्यालय पर प्रातः 7 बजे से मतदान सामग्री का वितरण कर उन्हें निर्धारित वाहनों में बिठाकर मतदान केन्द्र भेजा गया।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा और पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता ने मंगलवार की सुबह रामपुर बघेलान पहुंचकर मतदान दलों को सामग्री वितरण कार्य का जायजा लिया। उन्होने मतदान दल के अधिकारियों-कर्मचारियों तथा सुरक्षा बलों को स्वतंत्र, निष्पक्ष और विधि-सम्यक चुनाव कराने की शुभकामनायें देते हुये उनकी हौसला अफजाई की। उन्होने मतदान दलो को हिदायत दी कि पूरी मतदान प्रक्रिया के दौरान निष्पक्ष रहें और निष्पक्ष दिखें भी तथा हर कार्यवाही में राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों का अक्षरशः पालन करें।
उन्होने मतदान दलों को सामग्री प्राप्त कर लेने के बाद निर्धारित वाहनों से मतदान केन्द्रों के लिये रवाना किया। इस मौके पर एसडीएम सुधीर बेक, डीएसपी ख्याति मिश्रा, थाना प्रभारी संदीप चतुर्वेदी भी उपस्थित रहे। मतदान दलों को सामग्री वितरण के बाद कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने नगर परिषद रामपुर बघेलान के स्ट्रांग रुम का निरीक्षण किया और पुलिस अधिकारियों को स्ट्रांग रुम की सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखने के निर्देश दिये।