भोपाल(BHOPAL)।। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नर्मदा जयंती के अवसर पर बुधनी में आयोजित कार्यक्रम में लाडली बहना योजना शुरू करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार लाडली बेटियों के लिए प्रदेश सरकार लाडली लक्ष्मी योजना चला रही है। उसी प्रकार आज मैं अपनी बहनों के लिए “लाडली बहना योजना” प्रारंभ करने की घोषणा करता हूं।मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा लाडली बालिकाओं और प्रदेश की जनता के सर्वागीण विकास के लिए अनेक योजनाएं संचालित की जा रही है।
अब प्रदेश की बहनों को और सशक्त करने के लिए यह योजना प्रारंभ की जा रही है। लाडली बहना योजना से मेरी वे सभी बहने चाहे वह किसी भी पंथ, जाति, सम्प्रदाय से होंगी, उन्हें समानता के साथ लाभान्वित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि लाडली बहना योजना के तहत एक हजार रूपए प्रति महीने सभी बहनों के खाते में डाले जाएंगे। वे सभी बहने जिनका परिवार आयकर नहीं देता है और जो गरीब व मध्यम वर्गीय परिवार से आती है, उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए यह योजना प्रारंभ की जा रही है।
उन्होंने कहा कि यदि महिला पहले से भी किसी योजना से लाभान्वित है, तो उन्हें भी इस योजना में लाभान्वित किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि बहने ने सशक्त होंगी, तो परिवार सशक्त होगा और परिवार सशक्त होगा तो समाज सशक्त होगा। इसके साथ ही जब समाज सशक्त होगा तो हमारा मध्यप्रदेश भी सशक्त होगा।
उन्होंने कहा कि लाडली बहना योजना महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त करने के लिए प्रदेश सरकार की एक अद्भुत पहल है, जो बहनों की जिंदगी को और बेहतर बनाने के लिए कार्य करेगी। उन्होंने कहा कि जल्द ही योजना के तहत आवेदन प्रारंभ किए जाएंगे और महिलाओं को लाभान्वित करना प्रारंभ किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बहनों के मान सम्मान का हमेशा ध्यान रखा जाएगा और उन्हें बुरी नजर से देखने वालों के विरुद्ध प्रदेश सरकार सख्त कार्रवाई करेगी।
यह भी पढ़े – Satna News : चित्रकूट स्टेट हाइवे पर हुए एक भीषण सड़क हादसे में सतना पुलिस के प्रधान आरक्षक की हुई मौत
इस दौरान सीएम शिवराज ने बुधनी में 400 करोड़ रुपये की लागत से मॉडर्न मेडिकल कॉलेज बनाने का भी ऐलान किया है। सीएम शिवराज ने कहा है कि इसका जल्द ही इसका शिलान्यास होगा और विकास के अन्य कार्य भी तेजी से पूर्ण किए जाएंगे।
सीएम की सीख साल में एक बार गांव जरूर जाएं, बड़े-बुजुर्गों का आशीर्वाद जरूर लें
गौरतलब है कि सीएम शिवराज सिंह चौहान कल नर्मदा जयंती के अवसर पर बुधनी में कार्यक्रम में शामिल होने आए थे और इसी दौरान उन्होंने ये घोषणा की। इसके पहले सीएम शिवराज सुबह गौरव दिवस मानने जेत गांव भी पहुंचे थे, जहां उन्होंने ग्रामीण आजीविका एक्सप्रेस का शुभारंभ किया था। उन्होंने कहा कि ‘आज मैं परिवार सहित अपने गांव जैत का गौरव दिवस मनाने आया हूं। इसका संदेश यह है कि जब एक मुख्यमंत्री यह कर सकता है, तो आप क्यों नहीं कर सकते। मुख्यमंत्री शिवराज ने यह बात युवा पीढ़ी से कहीं। उन्होंने गांव और बुजुगों का महत्व समझाते हुए कहा कि जन्म भूमि का कर्ज उतारना हम सबका कर्तव्य है। साल में कम से कम एक बार अपने गांव जरूर जाएं। अपने गांव के बुजुगों का चाहे वे गरीब हो या अमीर, पैर छूकर आशीर्वाद जरूर लें।’