SATNA TIMES: चित्रकूट पुलिस की बड़ी कार्यवाही,

सतना।।श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्री धर्मवीर सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुरेंद्र कुमार जैन के निर्देशन में अवैध शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत SDOP सुश्री किरण कीरो जी के मार्गदर्शन में मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर प्रमोडवन में दविश देकर आरोपी

धीरज सिंह पिता शिव मंगल सिंह आरख उम्र 22वर्ष निवासी प्रमोडवन चित्रकूट के कब्जे से देशी महुवा शराब 3 गैलन में 55 लीटर कुल कीमती 8500 की मौके पर जप्त की जाकर आरोपी को अपराध क्रमांक 45/22 धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया।आरोपी को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार करने में Asi s k पांडे प्रधान आरक्षक राकेश साकेत,श्याम लाल आरक्षक रघुवीर,विमलेश,धर्मेन्द्र की अहम भूमिका रही।

Exit mobile version