बाल वस्त्र दान : सतना कलेक्टर दंपत्ति ने जरुरतमंद बच्चों के बाल वस्त्र दान अभियान में निभाई सहभागिता,साथ ही बाल वस्त्रो को वितरण की बनाई योजना

सतना।।कलेक्टर अनुराग वर्मा और उनकी धर्मपत्नी नेहा चौधरी वर्मा ने गुरुवार को जिला बाल सरंक्षण कार्यालय प्रेमनगर सतना पहुंचकर एक से 15 वर्ष तक के जरुरतमंद बच्चों के लिये एकत्र किये जा रहे बाल वस्त्र दान अभियान में वस्त्र भेंट कर अभियान में सहभागिता दर्ज कराई।

इस अवसर पर अध्यक्ष बाल कल्याण समिति राधा मिश्रा एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास अधिकारी सौरभ सिंह उपस्थित रहे। बाल वस्त्र दान के उपरांत कलेक्टर अनुराग वर्मा ने बाल संरक्षण कार्यालय में महिला बाल विकास के अधिकारियों साथ वस्त्र दान करने की रुपरेखा पर चर्चा की।

यह भी पढ़े – MP : रोजगार एवं कॅरियर मेलों से 25 हजार से अधिक विद्यार्थियों को मिला रोजगार एवं स्व-रोजगार

गौरतलब है कि सतना जिले में मझगवां, परसमनिया के पहाड़ी अंचल एवं शहरी क्षेत्र की सेवा बस्तियों में कमजोर वर्ग के परिवार के जरूरतमंद बच्चों को सर्दियों के मौसम में वस्त्र और ऊनी कपड़े उपलब्ध कराने के लिए कलेक्टर अनुराग वर्मा की पत्नी नेहा वर्मा द्वारा 25 सिंतबर से 25 अक्टूबर तक बाल वस्त्र दान संग्रह अभियान चलाया गया।

जिसमें काफी संख्या में जरूरतमंद बच्चों के लिए कपड़ों का संग्रहीत किये गये है। बाल वस्त्र दान अभियान में जिले के कई सामाजिक, शैक्षणिक संस्थानों सहित व्यक्तिगत रुप से भी लोंगो ने जरुरतमंद बच्चों के लिये वस्त्र दान कर अभियान में सहभागिता निभाई है। अब इन बाल वस्त्रों को जरुरतमंदों को वितरण करने की कार्य योजना बनाई जा रही है।

Exit mobile version