Satna News : मुख्यमंत्री 2 नवम्बर को लाड़ली लक्ष्मी 2.0 की पहली किश्त का करेंगे वितरण,सतना जिले से 69 लाड़ली बेटियां होंगी लाभान्वित

सतना ।।मध्यप्रदेश स्थापना दिवस पर पूरे सप्ताह 1 से 7 नवबंर तक पूरे प्रदेश में ‘स्थापना दिवस महोत्सव’ का आयोजन किया जा रहा है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 2 नवबंर को रविन्द्र भवन में दोपहर 2ः30 बजे लाड़ली लक्ष्मी योजना 2.0 के तहत लगभग 1437 बालिकाओं को उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहन राशि दिए जाने वाली पहली किश्त का वितरण करेंगे।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री चौहान ने लाड़ली उत्सव के दौरान लाड़ली लक्ष्मी योजना 2.0 के तहत उच्च शिक्षा के लिए दो किश्तों में 25 हजार रूपये की प्रोत्साहन राशि देने घोषणा की थी। इसी क्रम में प्रथम किश्त की राशि 12 हजार 500 रूपये का वितरण इस कार्यक्रम में किया जायेगा।

यह भी पढ़े – MP : मुख्यमंत्री शिवराज ने दी प्रदेशवासियो को प्रदेश के स्थापना दिवस की शुभकामनाएँ


सतना जिले की 69 लाड़ली बेटियां होंगी लाभान्वित
    जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास सौरभ सिंह ने बताया कि उच्च शिक्षा के लिये प्रोत्साहान राशि पाने वाली लाड़ली बेटियों में सतना जिले की 69 लाड़ली बेटियां शामिल हैं। इनमें अमरपाटन की 8, उचेहरा और चित्रकूट की 11-11, नागौद, सोहावल और रामपुर बघेलान की 10-10, सतना की 5, रामनगर की 3 और मैहर की एक लाड़ली बेटी को प्रोत्साहान स्वरुप 12 हजार 500 रुपये की राशि वितरित की जायेगी।

Exit mobile version