बॉलीवुड न्यूजमनोरंजनहिंदी न्यूज

Cannes Film Festival: दीपिका पादुकोण बनीं मेन ज्यूरी मेंबर, हॉलीवुड सितारों के साथ करेंगी फिल्मों की ‘किस्मत का फैसला’!

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण इस बार के कान फिल्म फेस्टिवल में मुख्य ज्यूरी होंगी। दीपिका पादुकोण ने अपना फिल्मी करियर कन्नड़ फिल्म ‘ऐश्वर्या’ से शुरू किया था और फिर साल 2007 में फिल्म ‘ओम शांति ओम’ के जरिए हिंदी सिनेमा में तहलका मचा दिया। उन्हें इस रोल के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला और बाद में संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी’, ‘पद्मावत’ और ‘गोलियों की रासलीला – रामलीला’ और ‘पीकू’ जैसी कमाल की फिल्में दीं।

हॉलीवुड फिल्म में कर चुकी हैं काम
दीपिका पादुकोण हॉलीवुड फिल्म XXX: Return of Xander Cage में भी काम कर चुकी हैं। फेस्टिवल के 75वें एडीशन की ज्यूरी की अध्यक्षता फ्रेंच एक्टर विंसेंट लिंडन करेंगे। बता दें कि कान फिल्म फेस्टिवल का आयोजन 17 मई से लेकर 28 मई तक चलेगा। इसे इंडस्ट्री के सबसे बड़े फिल्म समारोहों में गिना जाता है। कोविड के चलते पिछले कुछ सालों में यह फेस्टिवल बाधित रहा है।

कौन होंगे अन्य ज्यूरी मेंबर?
दीपिका पादुकोण के अलावा कान फिल्म फेस्टिवल में एक्ट्रेस रेबेका हॉल, स्वीडन से नूमी रैपेस, इटली से फिल्ममेकर जैस्मिन टर्नका, ईरान से असगर फरहादी भी शामिल होंगे। इसके अलावा अमेरिका के जेफ निकोल्स और नॉर्वे के जोआचिन ट्रायर भी ज्यूरी का हिस्सा बनेंगे। कान फिल्म फेस्टिवल के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करके दीपिका के ज्यूरी में शामिल होने की जानकारी दी गई है।

दीपिका पादुकोण ने शेयर की न्यूज
बता दें कि दीपिका पादुकोण साल 2017 में कान फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू कर चुकी हैं। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए फैंस को अपने कान फिल्म फेस्टिवल में अपने ज्यूरी का हिस्सा होने की जानकारी दी है। दीपिका ने ज्यूरी के साथ अपनी फोटो लगाई है। फैंस का एक्साइटमेंट एक्ट्रेस की इस अचीवमेंट पर अलग ही लेवल पर है।

JAYDEV VISHWAKARMA

पत्रकारिता में 4 साल से कार्यरत। सामाजिक सरोकार, सकारात्मक मुद्दों, राजनीतिक, स्वास्थ्य व आमजन से जुड़े विषयों पर खबर लिखने का अनुभव। Founder & Ceo - Satna Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button