सतना।।कलेक्टर अनुराग वर्मा द्वारा नष्टीकरण के अनुमोदन के आधार पर गठित समिति के सदस्यों संयुक्त कलेक्टर सुरेश जादव, जिला आबकारी अधिकारी विभा मरकाम, नगर पुलिस अधीक्षक महेन्द्र सिंह चौहान की उपस्थिति में आबकारी व पुलिस विभाग द्वारा न्यायालयीन प्रकरण में जप्त एवं राजसात मदिरा तथा विभागीय प्रकरणों में जप्त मदिरा और एक्सपायर बीयर के नष्टीकरण की कार्यवाही मद्यभण्डागार प्रांगण में की गई।
जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि मद्यभण्डागार प्रांगण में नष्टीकरण की कार्यवाही में 209 प्रकरणों में 2500 बल्क लीटर जब्त मदिरा का नष्टीकरण जे.सी.बी मशीन से समिति के समक्ष किया गया। मदिरा की वर्तमान बाजार कीमत 12 लाख रूपए है। नष्टीकरण की कार्यवाही में प्रभारी अधिकारी आशीष वाटिया, सहायक आबकारी अधिकारी शोभनाथ राय, सूर्यभान कोरी, निलेश गुप्ता, अजय श्रीवास्तव, सोनिया ठाकुर, विजय सिंह बघेल तथा आबकारी मैदानी स्टॉफ मेंबर उपस्थित रहें।