CG Education : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक बड़ा घोटाला सामने आया है. जहां बच्चों को निशुल्क बांटी जाने वाली पुस्तकों को कबाड़ के रूप में बेच दिया गया.दरअसल सरकार निशुल्क पाठ्यपुस्तक वितरण कार्यक्रम सरकारी स्कूलों में बच्चों की संख्या बढ़ाने के लिए चलाती है. इसके तहत सरकारी स्कूलों में बच्चों की संख्या में इजाफा भी हुआ है. लेकिन अब इसी पुस्तक वितरण से जुड़ा एक बड़ा घोटाला सामने आया है.
मिली जानकारी के अनुसार सरकार के द्वारा निशुल्क बच्चों को वितरण की जाने वाली वही पुस्तकें रायपुर से 30 किलोमीटर दूर एक रीसाइकलिंग सेंटर में पाई गई है. जहां उन्हें कबाड़ के रूप में बेंच दिया गया.इस मामले को देख यह प्रतीत होता है कि बच्चों की शिक्षा के साथ किस तरह से खिलवाड़ किया जा रहा है और बच्चों का भविष्य किस प्रकार भ्रष्टाचार के चंगुल में फंसता जा रहा है.मामले पर कार्यवाही करते हुए सरकार ने छत्तीसगढ़ पाठ्यपुस्तक निगम के एमडी IAS राजेंद्र कटारा के नेतृत्व में एक समिति बनाकर गहन जांच शुरू करवा दी है.