सतना,मध्यप्रदेश।। एकेएस विश्वविद्यालय , सतना के
डिपार्टमेंट ऑफ़ बायोटेक्नोलॉजी में कार्यरत असिस्टेंट प्रोफेसर अर्पित श्रीवास्तव की पुस्तक प्रकाशित हुई है जिसका शीर्षक “इंडियन नॉलेज सिस्टम- प्राचीन वैज्ञानिक और वैदिक सिद्धांतों से लेकर विज्ञान और समाज के आधुनिकीकरण तक की यात्रा है। पुस्तक के १० अध्यायों में भारत के अद्भुत ज्ञान एवं सिद्धांतों को सरलता से समझाया गया है।
यह पुस्तक विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के कार्यक्रम एवम पहल से प्रेरित है। पुस्तक इंग्लिश, हिंदी एवं संस्कृत भाषाओँ में इ-बुक केटेगरी में भारत के सभी विश्वविद्यालयों के लिए डिज़ाइन की गयी है। विभागाध्यक्ष, डिपार्टमेंटऑफ़ बायोटेक्नोलॉजी, प्रो. कमलेश चौरे ने ई. अर्पित श्रीवास्तव को बधाई देते हुए बताया की आज के सभी युवाओं को “इंडियन नॉलेज सिस्टम – भारतीय ज्ञान, विज्ञान एवम आध्यात्मिक सिद्धांत” समझने की जरुरत है और हायर स्टडीज कर रहे सभी स्टूडेंट्स को इसमें अपनी रूचि रखनी चाहिए। बुक रिवर्स पब्लिकेशन द्वारा प्रकाशित है।
अर्पित श्रीवास्तव ने बताया की नयी शिक्षा निति २०२० एवं यू जी सी के इंडियन नॉलेज सिस्टम प्रोग्राम पहल से प्रेरित हो कर कई वेद, पुराण, भारतीय विज्ञान, वैज्ञानिक एवं सैद्धांतिक संस्करण को पढ़ कर सरल शब्दों में इस पुस्तक को आकार दिया गया है। प्रो-चांसलर अनंत कुमार सोनी, कुलपति प्रो.बी ए.चोपाडे एवं विश्वविद्यालय परिवार ने अर्पित की इस उपलब्धि पर उन्हे शुभकामनायें दी हैं।