SATNA TIMES:जैतवारा के युवाओं द्वारा भाजयुमो जिलाध्यक्ष सौभाग्य केसरी का किया गया जोरदार स्वागत

सतना।।जिले के जैतवारा भाजपा मंडल द्वारा भाजयुमो जिलाध्यक्ष सौभाग्य केशरी का भाजयुमो जिलाध्यक्ष बनने के बाद पहली बार (जैतवारा )नगर आगमन पर जैतवारा के युवाओं द्वारा

कोठी रोड चिल्ला में माला पहनाकर सैकड़ों युवाओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया।इस दौरान युवाओं द्वारा भारतीय जनता पार्टी जिन्दाबाद ,युवा मोर्चा जिन्दाबाद, व डोली भैया ज़िन्दाबाद, सौभाग्य केसरी जिन्दाबाद के नारे लगाये गये।भाजयुमो जिलाध्यक्ष का स्वागत करने वालों में भाजपा जिला मंत्री संतोष गौतम शारदा तिवारी राजकुमार तिवारी जैतवारा के युवा समाजसेवी अरुण गौतम, जैतवारा मंडल के भाजपा अध्यक्ष मनीष त्रिपाठी, उपाध्यक्ष विष्णु पांडे, मंडल आईटी सेल के प्रभारी विवेक डोहर,सहित जैतवारा मंडल के सैकड़ों युवा मोर्चा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Exit mobile version