Bigg Boss 17 Elimination: समर्थ के बाद क्या बिग बॉस से बाहर होगा ये दमदार कंटेस्टेंट? वोटिंग लिस्ट आपको चौंका देगी

Bigg Boss 17 Elimination: बिग बॉस सीजन 17 को खत्म होने में बस अब 12 दिन बचे हुए हैं और अब भी आठ कंटेस्टेंट सलमान खान( Salman Khan)के शो में बने हुए हैं।समर्थ जुरेल के एलिमिनेशन के बाद जिन आठ कंटेस्टेंट ने फिलहाल कलर्स के इस विवादित शो में अपनी जगह पक्की कर रखी है, उसमें मुनव्वर फारुकी, ईशा मालवीय, अंकिता लोखंडे, विक्की जैन, आयशा खान, मनारा चोपड़ा, अभिषेक कुमार और अरुण माशेट्टी का नाम शामिल है।

Image credit by Google

समर्थ जुरेल के बाद अब इस हफ्ते एक और कंटेस्टेंट इस शो को अलविदा कहने वाला है। चलिए देखते हैं वीक 14 में कौन से कंटेस्टेंट को सबसे ज्यादा वोट्स मिले हैं और कौन से कंटेस्टेंट के जाने के चांस सबसे ज्यादा है।

बिग बॉस 17 से समर्थ के बाद अब ये कंटेस्टेंट होगा एलिमिनेट

बिग बॉस सीजन 17 जैसे-जैसे अपने फाइनल पड़ाव की तरफ बढ़ रहा है, फैंस भी अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट को फिनाले तक पहुंचाने के लिए धड़ाधड़ वोट्स दे रहे हैं। बीते हफ्ते जहां सबसे कम वोट्स के साथ समर्थ जुरेल इस शो से बेघर हो गए। बीते हफ्ते के बाद 14वें हफ्ते की भी वोटिंग लिस्ट सामने आ चुकी है।

हाल ही में एक वोटिंग लिस्ट सामने आई है, जिसके मुताबिक, इस हफ्ते जिस कंटेस्टेंट के एलिमिनेट होने के सबसे ज्यादा चांसेस हैं, वह हैं अंकिता लोखंडे के पति विक्की जैन। वोटिंग लिस्ट के आधार पर उन्हें और ईशा मालवीय दोनों को इस हफ्ते सबसे कम वोट्स मिले हैं।

.

वोटिंग लिस्ट के आधार पर जहां ईशा मालवीय को 0.85% वोट्स यानी की करीब 488 वोट्स मिले हैं 0.73% वोट्स यानी कि 422 वोट्स मिले हैं। इस वक्त जो वोटिंग लिस्ट में सबसे पीछे चल रहे हैं, वह विक्की जैन हैं, जिनके इस हफ्ते बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) से एलिमिनेट हो सकते हैं।

सलमान खान के शो में इस कंटेस्टेंट को मिल रहे हैं सबसे ज्यादा वोट्स

जैसे-जैसे सलमान खान का विवादित शो बिग बॉस सीजन 17 आगे बढ़ रहा है, हर कंटेस्टेंट इस शो के टॉप 5 में शामिल होने के लिए एड़ी से चोटी का दम लगा रहा है.

फिलहाल वोटिंग लिस्ट में जो कंटेस्टेंट सबसे आगे चल रहा है, वो मुनव्वर फारुकी हैं, जिन्हें 67.29% वोट्स मिले, इसके बाद लिस्ट में दूसरे नंबर पर अभिषेक, तीसरे नंबर पर अरुण माशेट्टी, चौथे नंबर पर मनारा चोपड़ा, पांचवें नंबर पर अंकिता, छठे नंबर पर आयशा, सातवें नम्बर पर ईशा मालवीय और सबसे कम वोट्स के साथ सबसे नीचे हैं विक्की जैन।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे सतना टाइम्स एप को डाऊनलोड कर सकते हैं

Exit mobile version