क्राइम न्यूजमध्यप्रदेशविंध्यसतना

SATNA TIMES:कोटर पुलिस की बड़ी कामयाबी, 326, 307 के आरोपी को 24 घंण्टे के अंदर किया गिरफ्तार

सतना।। सतना पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह पुलिस अधीक्षक महोदय सतना के कुशल निर्देशन एवं श्री एस.के जैन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय सतना, ख्याति मिश्रा उप पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय ) सतना के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी कोटर उनि राम सनोडिया के नेतृत्व में मिली कामयाबी

थाना कोटर के इटौर ग्राम का ओमप्रकाश विश्वकर्मा दि. 09.02.22 को करीब 10.00 बजे रात ड्राइवरी करके अपने घर आकर अपनी पत्नी खुशबू विश्वकर्मा से गरम खाना न देने के साधारण सी बात को लेकर पत्नी की हत्या करने की नीयत से उसके साथ मारपीट कर उसके ऊपर मिट्टी का तेल डालकर माचिस से उसके बदन में आग लगा दिया जिससे खूशबू विश्वकर्मा का शरीर काफी जल गया जिसे उपचार हेतु जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया मेडिकल रिपोर्ट मे डाक्टर साबह द्वारा खुशबू की चोट गम्भीर प्रकृति की होना एवं यदि समय से आग न बुझाई जाती तो जलने से मजरुबा की मृत्यु हो सकती थी बताया गया उक्त मामले को संज्ञान में लेकर मजरुबा एवम् गवाहों के कथन लेख कर मामले के आरोपी पीड़िता के पति के विरुद्ध प्रथम दृष्टया अपराध धारा 326,307 ताहि का अपराध दि. 23.02.21 को पंजीबद्ध कर आरोपी की पता तलाश प्रारम्भ की गयी ।वरिष्ठ अधिकारियों के कुशल मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी कोटर की सूझ-बूझ से मामले में फरार आरोपी को 24 घंण्टे के अंदर ग्राम अबेर नई बस्ती से गिरफ्तार किया गया बाद आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा गया।

पंजीबद्ध अपराध क्रमांक धारा अप. क्र. 57/22 धारा 326,307 ताहि

गिरफ्तार आरोपी

  1. ओमप्रकाश विश्वकर्मा पिता रामलाल विश्वकर्मा निवासी इटौर थाना कोटर जिला सतना (म.प्र.)

सराहनीय भूमिका थाना प्रभारी उनि श्रीराम सनोडिया, का.उनि बृजेन्द्र सिंह तोमर, प्र.आर. 327 देवेन्द्र सिंह प्र. आर. 627 देवेन्द्र सेन आर.652 धीरज यादव आर.371 विपिन व्दिवेदी आर.757 मुकेश माझी आर.210 अनिल पाण्डेय, देवदत द्विवेदी, महिला आर. अर्चना सिंह।

JAYDEV VISHWAKARMA

पत्रकारिता में 4 साल से कार्यरत। सामाजिक सरोकार, सकारात्मक मुद्दों, राजनीतिक, स्वास्थ्य व आमजन से जुड़े विषयों पर खबर लिखने का अनुभव। Founder & Ceo - Satna Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button