Lucknow News : STF लखनऊ एवं बाह पुलिस की बड़ी कार्रवाई

लखनऊ।।एक करोड़ से अधिक रुपए का पकड़ा गांजा, मुखबिर की सूचना पर ट्रक में लदे कपास मैं छुपा कर लाया जा रहा था गांजा,पुलिस ने 40 कट्ठो में करीब 1200 किलो गांजा, किया बरामद,संयुक्त अभियान में पुलिस ने चालक परिचालक एवं एक

अन्य को किया गिरफ्तार,उड़ीसा से ट्रक में लाया जा रहा था गांजा राजस्थान के डींग जिले में होनी थी गांजे की तस्करी,बाह पुलिस की अब तक कि सबसे बड़ी नशीले पदार्थ की बरामदगी, बाह पुलिस की इस कार्रवाई की जनता ने की प्रशंसा।

रिपोर्टर सभा जीत बर्मा

Exit mobile version