Satna : चलते ट्रक से, ट्रक की बॉडी हुई अलग , बड़ा हादसा होने से टला, ट्रक में लोड था गेहूं

Satna times : सतना के नागौद-कालिंजर मार्ग पर टला बड़ा हादसा चलते ट्रक से टूट कर अलग हुई बॉडी, बिखरी गेहूं की बोरियां । शनिवार सुबह एक बड़ा हादसा टल गया। सड़क पर सरपट दौड़ते ट्रक से उसकी लोड बॉडी टूट कर अलग हो गई। गनीमत थी कि इस हादसे में किसी को चोट नहीं पहुंची।जानकारी के मुताबिक, नागौद-कालिंजर मार्ग पर शनिवार सुबह हुए हैरान कर देने वाले एक हादसे में चलते ट्रक से टूट कर उसकी बॉडी अलग हो गई। ट्रक की बॉडी पर गेहूं की बोरियां लोड थीं। बॉडी के ट्रक से अलग हो कर सड़क पर गिरते ही

बोरियां फैल गईं। जो भी इस मार्ग से गुजरा वो कुछ देर तक यहां ठहर कर हैरत भरी निगाहों से ट्रक और उसकी बॉडी को देखता रहा। लोग इस हादसे में जनहानि का अंदेशा भी जताते रहे। लेकिन यह इत्तेफाक ही था कि जिस वक्त लोड बॉडी सड़क पर गिरी आसपास न तो कोई राहगीर था और न ही कोई वाहन वरना उसकी चपेट में आने से जान मुश्किल में आ सकती थी।बताया जाता है कि ट्रक नंबर UP71 T 9793 जबलपुर से गेहूं की बोरियां लोड कर रायबरेली के लिए निकला था। ट्रक की बॉडी में मप्र स्टेट सिविल सप्लाइज कॉर्पोरेशन की बोरियों में पैक 25 टन गेहूं लोड था। नागौद कालिंजर मार्ग पर ग्राम सढ़वा के पास चलते ट्रक से उसकी बॉडी टूट कर अलग हो गई। हादसे में ट्रक ड्राइवर एवं क्लीनर भी सुरक्षित बच गए। हादसे की सूचना पुलिस को भी दी गई है।

Exit mobile version