SATNA TIMES: काचा बादाम’ गाने वाले भुवन बाड्याकर का कार ऐक्सिडेंट, ड्राइविंग सीखते वक्त दीवार से टकराए

काचा बादाम’ गाकर रातों रात सिलेब्रिटी बने भुवन बड्याकर दुर्घटना का शिकार हो गए। इंटरनेट पर सुर्खियां बटोरने के बाद उन्होंने एक सेकंड हैंड कार खरीदी थी।

कार सीखते समय वह एक दीवार से टकरा गए। उन्हें सीने पर चोट लगी है। बड्याकर ने कहा, ‘मैं ठीक हूं। सीने पर हल्की चोट लगी है।’

Exit mobile version