सतना।।बसंती पंचमी के उपलक्ष्य में प्रतिवर्ष रामवन में 5 दिवसीय मेले का आयोजन किया जाता है। जिसमें लाखों की संख्या से जिले और आसपास के सीमाई इलाकों से लोग इस मेले को देखने पहुंचते हैं। रामवन के बहुप्रतीक्षित मेले में दूर-दराज के व्यापारीगण रामवन आकर अपनी स्टाल और दुकानें लगाते हैं। इसके अलावा मेले की रौनक बढ़ाने मनोरंजन के विविध आइटम, झूले, सर्कस, खेल-तमाशे के प्रदर्शन भी किए जाते हैं।
इस वर्ष का बसंतोत्सव मेला 26 जनवरी से 30 जनवरी तक चलेगा। मेला समिति के द्वारा जनसमूह की सुरक्षा के लिये विशेष प्रबंध किये गये हैं। साथ ही प्राथमिक उपचार केंद्र सज्जनपुर के स्वास्थ्यकर्मी भी अपनी सेवायें दे रहे हैं।रामवन बसंतोत्सव मेले के दूसरे दिन कबड्डी स्पर्धा का आयोजन किया गया। सरपंच ग्राम पंचायत मतहा एवं मेला प्रचार समिति की सदस्य श्रीमती मनीषा अनंत सिंह ने बताया कि कबड्डी स्पर्धा का पहला मुकाबला रामवन (ए) और महुरछ के बीच खेला गया।
दूसरा मुकाबला रामवन (बी) और लिलौरी के बीच हुआ। जिसमें लिलौरी की टीम 27 के मुकाबले 30 अंकों से विजयी रही। इसी प्रकार तीसरा मुकाबला सतरी और बड़ेरा के मध्य हुआ। जिसमें 31 अंकों के मुकाबले 32 अंकों से सतरी की टीम ने विजय हासिल की। चौथा मुकाबला मतहा और मैनपुरा के बीच खेला गया। जिसमें 13 के मुकाबले 58 अंकों से मतहा विजयी रही। पांचवा मुकाबला डिलौरा और रिछहरी के मध्य हुआ। जिसें में 30 के मुकाबले 35 अंकों से डिलौरा की टीम विजयी रही। इस कबड्डी प्रतियोगिता में केके सिंह, विजय बहादुर सिंह अजय सिंह, नीरज सिंह, मथुरा सिंह, राजनारायण सिंह, पुष्पेंद्र सिंह, दिलीप शुक्ला एवं शिवम सिंह चंदेल का योगदान रहा।