भोपालमध्यप्रदेशहिंदी न्यूज

Bageshwar Dham: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिले धीरेंद्र शास्त्री, दिया न्योता, फोटो वायरल

Dhirendra Shastri: मध्य प्रदेश के छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम के पीठाधीश धीरेंद्र शास्त्री आए दिनों सुर्खियों में बने रहते हैं. अब तक वह बिहार की राजधानी पटना में उनकी होने वाली कथा के विरोध को लेकर सुर्खियों में थे. अब वह राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात को लेकर छाए हुए हैं. धीरेंद्र शास्त्री शनिवार को दिल्ली पहुंचे. यहां स्थित राष्ट्रपति भवन पहुंचे और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की. इस मीटिंग के दौरान धीरेंद्र शास्त्री ने राष्ट्रपति मुर्मू को एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए न्योता भी दिया. इस मुलाकात को पटना में हो रहे विरोध से जोड़कर देखा जा रहा है. वहीं मुलाकात की तस्वीर भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.

Photo by social media
Photo by social media

शास्त्री ने दिया राष्ट्रपति को आमंत्रण 
धीरेंद्र शास्त्री और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की मुलाकात की तस्वीर शेयर करते हुए उनके ऑफिशियल अकाउंट से ट्वीट किया गया- 8 मार्च 2024 महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर आगामी ‘पंचम कन्या विवाह महोत्सव’ के आमंत्रण हेतु पूज्य बागेश्वर धाम सरकार आज भारत की प्रथम नागरिक और राष्ट्रपति महामहिम द्रौपदी मुर्मू जी से मिलने राष्ट्रपति भवन पहुंचे.

बिहार में हो रहा बागेश्वर सरकार का विरोध
बागेश्वर सरकार के नाम से मशहूर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री 12 मई को पटना पहुंचने वाले हैं. वहां के नौबतपुर में 13 से 17 मई तक धीरेंद्र शास्त्री की कथा का आयोजन होने वाला है. उनकी कथा के आयोजन को लेकर बिहार के पर्यावरण और वन मंत्री तेज प्रताप यादव समेत कई RJD नेता विरोध कर रहे हैं. जबकि BJP धीरेंद्र शास्त्री के फुल सपोर्ट में आ गई है.

इसे भी पढ़े – MP : BJP विधायक ने बुक किया पूरा थिएटर, आज महिलाओं को दिखाएंगे फिल्म ‘द केरल स्टोरी’

धीरेंद्र शास्त्री के दरबार में खुलते हैं महिलाओं के कपड़े
हाल ही में बिहार के सहकारिता मंत्री सुरेंद्र यादव ने धीरेंद्र शास्त्री के दरबार को लेकर विवादित बयान दिया. उन्होंने कहा- बागेश्वरी बाबा मां-बहनों को भूत के नाम पर नचाता है. उनके कपड़े खुल जाते हैं. TV पर सब दिखाया जाता है. जो लोग उनके सपोर्ट में हैं, उनके घर की मां-बेटियां बागेश्वरी बाबा के कार्यक्रम में क्यों नहीं जाती हैं.

JAYDEV VISHWAKARMA

पत्रकारिता में 4 साल से कार्यरत। सामाजिक सरोकार, सकारात्मक मुद्दों, राजनीतिक, स्वास्थ्य व आमजन से जुड़े विषयों पर खबर लिखने का अनुभव। Founder & Ceo - Satna Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button