Satna : “बाबू ने मांगी घूस” दुःखी होकर पानी की टंकी पर चढ़ गया दयाराम,जाने पूरा मामला

सतना।।सिविल लाइन थाना अंतर्गत अहिरगांव निवासी दयाराम चौधरी, सीएमएचओ आफिस में पदस्थ एक बाबू द्वारा घूस मांगे जाने से परेशान होकर आज सुबह पानी की टंकी पर चढ़ गया। उसके द्वारा आरोप लगाया गया है कि बाबू राज्य बीमारी सहायता योजना का लाभ उपलब्ध कराने के लिये घूंस की मांग करता है। वह लम्बे समय से अपने बीमार पुत्र का इलाज करा रहा है, काफी पैसे खर्च हो चुके हैं। गांठ में पैसा न होने के कारण अब अपने बेटे का इलाज कराने में असमर्थ है।

इस वजह से शासन की राज्य बीमारी सहायता योजना के तहत पुत्र का उपचार कराना चाहता है। किन्तु सीएमएचओ आफिस के संबंधित लिपिक द्वारा रिश्वत मांगे जाने के कारण यह संभव नहीं हो पा रहा है। दयाराम चौधरी के पानी की टंकी पर चढ़कर आत्महत्या की धमकी दिय जाने की सूचना मिलने पर सिविल लाइन थाना प्रभारी अर्चना द्विवेदी पुलिस बल सहित मौके पर पहुंची। उन्होंने दयाराम से टंकी पर चढ़ने का कारण पूछा और उसे समझाइश दी कि वह गलत कदम न उठाये, इससे उसके बीमार बेटे का उपचार नहीं हो पायेगा। बल्कि समस्या का समाधान शांतिपूर्वक निकाले । टीआई श्रीमती द्विवेदी द्वारा वृद्ध से टंकी पर चढ़ने का कारण पूछे जाने पर दयाराम चौधरी ने बताया कि अपने पुत्र का लम्बे समय से इलाज करा रहा है, जिसमें घर के सारे पैसे खर्च हो चुके हैं।

यह भी पढ़े – Satna : कलेक्टर की ट्विन्स बेटिया रायसा और मायरा ने पौधे रोपकर मनाया अपना जन्मदिन

उसका भारत आयुष्मान कार्ड भी नहीं बना हुआ है। जिस पर टीआई द्विवेदी ने आश्वासन दिया कि वे स्वतः अधिकारी से इस मामले में सिफारिश कर रही हैं, तुम्हारा काम हो जायेगा। इसके साथ टीआई ने दयाराम को टंकी से नीचे उतरवा कर एसडीएम रघुराजनगर शहर नीरज खरे के पास भिजवा दिया। उन्होंने दयाराम से कहा कि एसडीएम को अपनी समस्या सुनाओ, वे उसका निराकरण करेंगे। टीआई अर्चना द्विवेदी द्वारा सीएमएचओ एलके तिवारी से भी चर्चा की गयी और दयाराम चौधरी के बीमार बेटे के उपचार हेतु राज्य बीमारी सहायता योजना का लाभ दिलाने की कार्यवाही आगे बढ़ाने तथा दयाराम का आयुष्मान कार्ड बनवाने का आग्रह किया।

Exit mobile version