पिनाहट ।रविवार को कस्बा पिनाहट में धूमधाम से बैंड बाजों के साथ बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें बड़ी संख्या में बाबा साहब के अनुयाई मौजूद रहे ।बाबा साहब की शोभायात्रा का जगह-जगह व्यापारियों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया । वही बैठक में बाबा साहब के बताए हुए पर चलने की प्रेरणा दी।
जानकारी के अनुसार रविवार को कस्बा पिनाहट में बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की शोभायात्रा निकाली गई ।बाबा साहब अंबेडकर की शोभायात्रा माता श्री चामण देवी प्रांगण से शुरू हुई ।शोभा
यात्रा शुरू होने से पूर्व मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे बसपा नेता नितिन वर्मा निषाद ने बाबा साहब की शोभा यात्रा का फीता काट शुभारंभ किया। नितिन वर्मा निषाद ने बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर आरती उतारी। इसके बाद शोभायात्रा धूमधाम से बैंड बाजों के साथ चांदनी चौक, सदर बाजार ,सब्जी मंडी, राजाखेड़ा रोड ,अंबेडकर चौराहा, नदगवा तिराहा होते हुए भदरौली रोड तक पहुंची। और रामलीला रोड होते हुए ताल की पर स्थित अंबेडकर पार्क पहुंची। अंबेडकर शोभा यात्रा का कस्बे में जगह-जगह व्यापारियों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया ।इस दौरान बाबा साहब की आकर्षक झांकी के साथ साथ समाज को अपने अधिकारो के प्रति जागरूक करने वाली अद्भुत झांकी भी निकाली गई ।जिसमें स्कूली छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया ।इसके बाद अंबेडकर पार्क में शोभायात्रा का समापन किया गया। इस मौके पर नितिन वर्मा निषाद ,पूर्व चेयरमैन कमल चंद्रवंशी, सतीश चंद जादौन, रामसनेही कौशल ,गोधनलाल वर्मा,राम अवतार सीमेंट वाले,कुलबीर सिंह बघेल,मोनू बांगड़ी, रिंकू बांगड़ी ,मंजेश कुमार आदि लोग मौजूद रहे।। रिपोर्टर सभा जीत बर्मा