शहर के कलाकारों ने मिलकर तैयार किया सॉन्ग, तू जो मिला… गीत में इशिता ने दी आवाज

Tu Jo mila Song : शहर के कलाकार विभिन्न क्षेत्रों में सफलताएँ हासिल कर रहे हैं। वहीं शहर की इशिता विश्वकर्मा (ishita vishwakarma) की आवाज भी न्यू सॉन्ग तू जो मिला में सुनाई देगी। खास बात यह है कि इस सॉन्ग की मेकिंग में सभी मेकर्स शहर के हैं। गाने में मेल वॉइस अविरल कुमार की है।

Photo credit by social Media

इसके लिरिक्स भी अविरल ने ही लिखे हैं।कम्पोजर अर्जित श्रीवास्तव, वीडियो टीम मेंबर्स आशीष विश्वकर्मा, मनीष खन्ना, रजनीश विनोदिया, म्यूजिशियन भव्या दुबे, विवेक देवरंगन हैं।

इशिता की मदर तेजल विश्वकर्मा(tejal vishwakarma) ने बताया कि शहर के कलाकारों में बढ़ावा देने के लिए मुंबई में जबलपुर लॉबी शुरू की गई है, जिसमें शहर के कलाकार मिलकर कार्य कर रहे हैं।

Exit mobile version