Satna News : पशुओं को सड़को पर खुला छोड़ने पर लगेगा जुर्माना

सतना।।सार्वजनिक सड़कों तथा सार्वनिक स्थानों पर मवेशियों एवं अन्य पशुओं को खुला छोड़ने अथवा बांधने पर एक हजार रूपये का जुर्माना लगाया जाएगा। राज्य शासन द्वारा इस संबध में मध्यप्रदेश नगरपालिका निगम अधिनियम-1956 में संशोधन आदेश जारी किया गया है।

राज्य शासन द्वारा जारी आदेश की धारा 358 के तहत मवेशियों अथवा अन्य पशुओं को सार्वजनिक सड़कों, स्थानों पर खुला छोड़ना अथवा बांधना या जानबूझकर उपेक्षापूर्वक किसी मवेशी को खुला छोड़ता, बांधता है जिसके कारण किसी व्यक्ति को क्षति होती है,

यह भी पढ़े – Python With Girls: लड़कियों के साथ लग्जरी होटल में खाना खा रहा अजगर, देखने वाले यकीन नहीं कर पाएंगे!

संपत्ति को नुकसान होता है, लोक यातायात को बाधा पहुंचती है अथवा लोक न्यूसेंस पैदा होता है, तो राज्य सरकार द्वारा एक हजार रूपये का जुर्माना दंडनीय होगा।

Exit mobile version