डायलिसिस मशीन के लिए नहीं जाना पड़ेगा बाहर मैहर में ही मिलेगी डायलिसिस की सुविधा : मैहर विधायक


सतना(SATNA)।। मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी(mla narayan tripathi) सिविल अस्पताल मैहर(maihar) स्वास्थ्य सुविधाओं के प्रति कितने सजग है इसकी बानगी हम सब करोनाकाल से ही देखते आ रहे है। जब लोग करोना के डर से घरों में दुबके थे तब विंधायक लोगो के जीवन को बचाने की जद्दोजहद में लगे थे क्या रात क्या दिन तमाम सुविधाओ को लेकर सतत प्रयासरत नजर आए। उन्ही की देन है कि आज मैहर में इतनी बड़ी बिल्डिंग बनके तैयार हुई।


इसी कड़ी में मैहर क्षेत्र के किडनी रोगियों को जिन्हें डायलिसिस के लिए तमाम चक्कर लगाना पड़ता है एक तो बीमारी ऊपर से पैसों की बर्बादी को देखते हुए।

सिविल अस्पताल में डायलिसिस की सुविधा हो इसके लिए सतत प्रयासरत थे जिसका प्रपोजल राज्य स्वास्थ्य संचालनालय को भेजा जा चुका है। जो जल्द ही मैहर सिविल अस्पताल में स्थापित होगा और किडनी रोगियों को डायलिसिस की सुविधा मैहर में मिल पाएगी।

Exit mobile version