सतना।।सतना में बार – बार चेतावनी दिए जाने के बावजूद अस्पताल से गर्ल्स कॉलेज के सामने तक जमावड़ा लगाए रहने वाले एम्बुलेंस चालकों पर सोमवार को एक बार फिर प्रशासन का डंडा चला। संयुक्त टीम ने सड़क पर उतर कर वाहन समेत एम्बुलेंस चालको को खदेड़ दिया। दरअसल जिला अस्पताल के समीप स्थित इंदिरा गर्ल्स कॉलेज के सामने एम्बुलेंस व शव वाहन चालकों ने अपना अड्डा बना रखा है। दिन भर यहां अवांछित तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है। जिससे छात्राओं की सुरक्षा पर तो खतरा मंडराता ही रहता है। इस प्रमुख मार्ग पर यातायात भी प्रभावित होता है। यहीं नहीं एम्बुलेंस चालक अस्पताल में भी ग्राहक की तलाश में भीड़ लगाए रहते हैं। इन्हें कई बार यहां से हटवाया गया है लेकिन कुछ ही समय बाद इनका जमघट फिर वहीं लगता रहा है। कलेक्टर अनुराग वर्मा ने अस्पताल और इंदिरा कॉलेज के पास एम्बुलेंस
वाहनों के अवैध स्टैंड और वहां लगने वाले जमावड़े पर नाराजगी जताई। उन्होंने सिटी मजिस्ट्रेट , नगर निगम के अमले और पुलिस को व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए। टीएल मीटिंग खत्म होने के पहले ही कलेक्टर के निर्देश पर अमल करने संयुक्त टीम सड़क पर उतर आई। एसडीएम सिटी सुरेश जाधव ने तहसीलदार , पुलिस और नगर निगम के अतिक्रमण दस्ते को काम पर लगा दिया। संयुक्त टीम एक्शन में आई तो एम्बुलेंस चालको के बीच हड़कंप मच गया। आनन – फानन में लोग वाहन लेकर भागते नजर आने लगे। उन्हें एक बार फिर स्पष्ट निर्देश दिया गया कि अस्पताल और एम्बुलेंस वाहनों के चालक वाहन में इमरजेंसी के लिए लगाए जाने वाले हूटर बेवजह लगा कर घूमते रहते हैं। लगभग सभी वाहनों में वो हूटर लगा रखे गए हैं जिनका इस्तेमाल पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के वाहन पर होता है। कई एम्बुलेंस वाहनों का तो पंजीयन भी उस श्रेणी में नहीं है। लेकिन कभी इनकी जांच और उन पर एक्शन नहीं होता।