सभी राजस्व अधिकारी अपने कोर्ट का एक सप्ताह में करें निरीक्षण, कमिश्नर ने राजस्व अधिकारियों को दिये निर्देश

सतना ।।सभी राजस्व अधिकारी अपने राजस्व न्यायालयों का स्वयं एक बार निरीक्षण एक सप्ताह में पूर्ण कर लें। इसके बाद राजस्व न्यायालयों का दूसरे राजस्व अधिकारियों से क्रॉस निरीक्षण कराया जाएगा। इस आशय के निर्देश गुरुवार को कमिश्नर रीवा संभाग अनिल सुचारी ने सतना प्रवास के दौरान कलेक्ट्रेट कक्ष में राजस्व अधिकारियों की बैठक में दिए। इस मौके पर कलेक्टर अनुराग वर्मा, आयुक्त नगर निगम तन्वी हुड्डा, सीईओ जिला पंचायत डॉ परीक्षित राव, अपर कलेक्टर राजेश शाही, डिप्टी कलेक्टर नीरज खरे, एसडीएम द्वय एसके गुप्ता, सुरेश जादव भी उपस्थित थे।

संभागीय आयुक्त रीवा अनिल सुचारी ने जिले के सभी राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे स्वयं अपने कोर्ट का निरीक्षण करें और इस दौरान अपने रीडर और लिपिक का भी टेबल निरीक्षण कर लंबित मामलों को देखें। उन्होंने कहा कि सभी राजस्व अधिकारी अपने टूर प्रोग्राम एडवांस में प्रस्तुत करें। इसी प्रकार वार्षिक टूर प्रोग्राम (टेन्टेटिव) और हर 3 माह का सेगमेंट वाइज टूर प्रोग्राम भी प्रस्तुत करें। कमिश्नर ने कहा कि राजस्व न्यायालयों के रेगुलर केस समय-सीमा में निराकृत होने चाहिए। इसी प्रकार 5 साल से ऊपर के सभी राजस्व प्रकरण प्राथमिकता से निपटायें। उन्होंने कहा कि नामांकन, बटवारा और सीमांकन के विवाद वाले प्रकरण शीघ्र निराकृत करें। इसी प्रकार विभागीय जांच लंबे समय तक लंबित नहीं रहे। इन्हें प्राथमिकता पूर्वक निराकृत कराएं।