एनिमल’ का ट्रेलर आलिया ने एक दिन में ही 7000 से ज्यादा बार देख डाला, फिर बोलीं- हिल गया दिल-दिमाग

Animal Trailer: रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना की ‘एनिमल’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। रणबीर कपूर के खूंखार रोल से आलिया भट्ट का दिल दिमाग सब हिल गया है। उन्होइने बताया अब तक 7000 बार इस ट्रेलर को देख चुकी हैं। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पोस्ट कर ट्रेलर पर अपना रिएक्शन दिया है।

Image credit by social media
एनिमल’ के ट्रेलर पर आलिया भट्ट

‘एनिमल’ का ट्रेलर 23 नवंबर को रिलीज हुआ। इसे देखने के बाद आलिया भट्ट का रिएक्शन भी सामने आया है। एक्ट्रेस ने पति के लिए एप्रिसिएशन पोस्ट लिखा। राहा कपूर की मम्मी आलिया ने ‘एनिमल’ को लेकर कहा, ‘मैं कैप्शन नहीं लिख पा रही हूं। मैं ‘एनिमल’ के ट्रेलर को देखने में इतना बिजी हूं। अब तक मैं 7000 से भी ज्यादा बार इसे देख चुकी हूं। मेरा दिल दिमाग बिल्कुल हिल गया है। मुझे इतनी एक्साइटमेंट हो गई है कि ये फिल्म अभी देखनी है। सभी ‘एनिमल’ का 1 दिसंबर से थिएटर्स में मजा उठा पाएंगे।’


इसे भी पढ़े – MP की ये खास सीट जहा से मिलता हैं मंत्री बनने का मौका,जानिए कोंन सी है वो सीट!



इसे भी पढ़े – Rajasthan Election :वोटिंग से पहले जानिए क्या है राजस्थान का जातीय समीकरण और किसके पास है जीत की चाबी?


रणबीर की मां नीतू कपूर ने पपाराजी को ‘एनिमल’ के ट्रेलर पर रिएक्शन दिया और बताया कि रणबीर धमाल लग रहे हैं, फिल्म भी जबरदस्त होने वाली है।

Exit mobile version