एकेएस के बी.टेक. माइनिंग 2023 पासआउट स्टूडेंट राहुल कदली का आई एनर्जी डिजिटल प्रा.कंपनी लिमिटेड में सिलेक्शन

सतना। बी.टेक. माइनिंग 2023 पासआउट स्टूडेंट राहुल कदली का कोरबा,सीजी क्षेत्र खनन एवं धातु प्रभाग में 3.00 एलपीए एवम अन्य सुविधाओं के साथ चयन हुआ है।एकेएस के माइनिंग स्टूडेंट का चयन होने पर विभाग में हर्ष है।

Image credit by satna times

इनका सिलेक्शन आई एनर्जी डिजिटल प्रा.कंपनी लिमिटेड में ग्रेजुएट इंजीनियर ट्रेनी के पद पर हुआ है। मिले कार्य अवसर पर विश्वविद्यालय के प्रो चांसलर अनंत कुमार सोनी, इंजीनियरिंग डीन, प्रो.जी.के. प्रधान,प्रो. अनिल मित्तल और ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर बालेंद्र विश्वकर्मा ने स्टूडेंट को शुभकामना दी है।

 


इसे भी पढ़े – Satna News :प्रेमिका के साथ मिलकर आरोपी ने युवक का सर धड़ से किया अलग, अंधे कत्ल का हुआ खुलासा, आरोपी को गुजरात से पुलिस ने दबोचा


इसे भी पढ़े – Satna News :कृषि उपकरण देख चौक गई अमेरिका से आईं हॉलीवुड एक्ट्रेस और विदेशी प्रोफेसर, खेत में जाकर देखी 200 तरह की पारंपरिक धान की फसल


 

Exit mobile version