Aks University के केमिस्ट्री विभागाध्यक्ष का चैप्टर अंतरराष्ट्रीय बुक में प्रकाशित
सतना।।एकेएस विश्वविद्यालय(Aks university) के केमिस्ट्री विभागाध्यक्ष का बुक चैप्टर अंतरराष्ट्रीय पुस्तक में प्रकाशित हुआ है। रसायन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. शैलेन्द्र यादव ने इस वर्ष तीसरा पुस्तक अध्याय “कार्बन डॉट्स,(सीडी और हेटेरोएटम -संक्षारण रोकथाम में डोप्ड सीडी” को उच्च प्रतिष्ठित प्रकाशक वाल्टर डी ग्रुइटर जीएमबीएच, जर्मनी” के साथ साझा किया है।
“संक्षारण निवारण नैनोसाइंस”नामक पुस्तक ने इसे प्रकाशित किया है।पुस्तक बुक चैप्टर के मुख्य लेखक डॉ डॉकेश्वर कुमार वर्मा, असिस्टेंट प्रोफेसर असिस्टेंट प्रोफेसर ऑफ केमिस्ट्री गवर्नमेंट दिग्विजय पीजी कॉलेज राजनांदगांव और सहलेखक के रूप में डॉ.शैलेन्द्र यादव हैं।पुस्तक के अध्याय मे “हेटरोएटम डोप्ड सीडी और संक्षारण निषेध दक्षता का तंत्र”का एक भाग लेखको ने लिखा है।
इसे भी पढ़े – Satna News :एकेएस विश्वविद्यालय की छात्रा का सुयश
उन्होंने बताया कि यह अध्याय कार्बन डाटस विशिष्ट परिस्थितियों में धातु संक्षारण के लिए कैसे कुशल हैं इस संदर्भ में उन्होंने तथ्यात्मक रूप से विषय को विश्लेषण करने की कोशिश की है। उनकी सफलता पर विश्वविद्यालय प्रबंधन के साथ-साथ उनके विभाग के सहकर्मियों ने उन्हें बधाई प्रेषित की है।
MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए सतना टाइम्स ऐप को डाऊनलोड करें, इस लिंक पर करें क्लिक