सतना।। 14वें सीमेंट एक्सपो की योजना इंडियन सीमेंट रिव्यू की है इसे मांनेकशा सेंटर में आयोजित किया गया। जिसमे सीमेंट उद्योग में हो रही तकनीकी प्रगति को प्रेजेंटेशन के माध्यम से उपस्थित विद्युत जनों के समक्ष शेयर किया गया है। इसे प्रस्तुत करने के लिए ही सीमेंट एक्सपो की योजना बनाई गई है। 14 से 15 दिसंबर को दिल्ली में 14वें सीमेंट एक्सपो की योजना में इसे अमलीजामा इंडियन सीमेंट रिव्यू द्वार पहनाया गया।
जिसमे एकेएस से सीमेंट उद्योग में ऊर्जा की बचत, नए प्रकार का सीमेंट, पर्यावरण सुरक्षा से संबंधित विषय पर तकनीकी सम्मेलन के साथ प्रदर्शनी एक सफल प्रयोग रही।देश की सीमेंट उद्योग की प्रमुख अधिकारी, विदेश से आयें सदस्या और हजारों विजिटर सीमेंट उद्योग पर जानकारी आदान प्रदान किये। डॉ प्रधान ने बताया कि एकेएस सीमेंट टेक्नोलॉजी बोर्ड काफी सकारात्मक है। एकेएस के छात्र हिंदुस्तान की सभी सीमेंट प्लांट पर काम कर रहे हैं।
डॉ.जी.के.प्रधान और प्लेसमेंट ऑफिसर बालेंद्र विश्वकर्मा एक्सपो में बतौर प्रतिनिधि हिस्सा लेने पहुंचे और फरवरी में एकेएस में होने वाली माइनिंग एक्सपो की जानकारी शेयर की। एकेएस विश्वविद्यालय का पिछला एक्सपो जो माइनिंग पर था वह बेहद सफल रहा ।इस एक्सपो के बारे में भी यहां बातचीत की गई ।अगला एक्सपो राष्ट्रीय स्तर का हो इस बात की तैयारी अभी से एकेएस में प्रारंभ है।
इसे भी पढ़े – सतना को दिलाई गिनीज और एशिया बुक रिकॉर्ड में अनुराग ने पहचान