एकेएस की माइनिंग स्टूडेंट श्रद्धा का कैंपस चयन

सतना।।एकेएस की माइनिंग स्टूडेंट श्रद्धा का कैंपस चयन त्रिवेणी सैनी माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड में हुआ है। उनके चयन पर जानकारी देते हुए ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट हेड बालेंद्र विश्वकर्मा ने बताया कि बीटेक,माइनिंग की स्टूडेंट को ग्रैजुएट इंजीनियर ट्रेनी पद पर अच्छे वेतनमान पर नियुक्ति मिली है। उनका सिलेक्शन पकरी बरवाडीह कॉल माइनिंग प्रोजेक्ट इन बड़कागांव हजारीबाग झारखंड मैं कार्य हेतु हुआ है।

विश्वविद्यालय के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, कुलपति प्रो. बी.ए.चोपडे, इंजीनियरिंग डीन प्रोफेसर जी. के. प्रधान प्रो. अनिल कुमार मित्तल, माइनिंग विभाग अध्यक्ष प्रो. बी.के. मिश्रा, ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट हेड बालेंद्र विश्वकर्मा ने उन्हें लगन मेहनत से कार्य करने की सलाह देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Exit mobile version