Satna News : रामोत्सव आरती में सम्मिलित हुआ अग्रवाल सेवा संघ, किया गया सम्मान


सतना।।, विश्व हिंदू परिषद द्वारा रामोत्सव के अवसर पर प्रतिदिन सायंकाल 7 बजे से प्रभु श्री राम जी की महा आरती की जाती है इसी क्रम में 6 अप्रैल बुधवार को श्री अग्रवाल सेवा संघ के पदाधिकारियों ने महाआरती में सम्मिलित होकर पुण्य लाभ अर्जित किया। इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल द्वारा अग्रवाल समाज के तरफ से समाजसेवी घनश्याम दास गोयल के मार्गदर्शन में विगत 16 वर्षों से चल रहे निशुल्क नेत्र शिविर एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन के माध्यम से

अंधत्व निवारण हेतु अतुलनीय कार्य हेतु सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अग्रवाल सेवा संघ के अध्यक्ष पुरुषोत्तम अग्रवाल, महामंत्री मनीष गोयल, कोषाध्यक्ष संजय अग्रवाल एवं पीडी अग्रवाल को भगवा अंग वस्त्र पहनाकर एवं सम्मान मंजूषा प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में अनेक सामाजिक संगठनों के साथ ही विश्व हिंदू परिषद के लखन लाल केशरवानी, सागर गुप्ता, राजबहादुर मिश्रा, अबीर द्विवेदी सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Exit mobile version