होम देश/विदेश मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ उत्तरप्रदेश जॉब/वेकैंसी एंटरटेनमेंट खेल लाइफस्टाइल टेक/गैजेट फैशन धर्म

दिल्ली में हुए विस्फोट के बाद CM योगी ने पुलिस महानिदेशक को दिए निर्देश, बम स्क्वॉड और पुलिस फोर्स अलर्ट

पूरे उत्तर प्रदेश में पुलिस फोर्स हाई अलर्ट पर, DGP को दिए सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने के निर्देश लखनऊ। दिल्ली के लाल ...

विज्ञापन

Published on:

| सतना टाइम्स

पूरे उत्तर प्रदेश में पुलिस फोर्स हाई अलर्ट पर, DGP को दिए सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने के निर्देश

लखनऊ। दिल्ली के लाल किले के पास हुए भीषण विस्फोट की घटना के मद्देनजर, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तत्काल कार्रवाई करते हुए प्रदेश की सुरक्षा और सतर्कता को सुदृढ़ करने के लिए निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने पुलिस महानिदेशक (DGP) राजीव कृष्ण से घटना की विस्तृत जानकारी ली और पूरे प्रदेश की पुलिस फोर्स को हाई अलर्ट पर रखने के लिए कहा है।


DGP को दिए गए महत्वपूर्ण निर्देश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में किसी भी अप्रिय घटना को रोकने और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए DGP को निम्नलिखित आठ-सूत्रीय निर्देश दिए हैं:

  1. फील्ड पर वरिष्ठ अधिकारी: सभी वरिष्ठ पुलिस अधिकारी तुरंत फील्ड में उपस्थित हों और संवेदनशील/भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों, बाजारों, सार्वजनिक आयोजनों, और धार्मिक स्थलों का स्वयं भ्रमण, निरीक्षण एवं पेट्रोलिंग करें।
  2. सुरक्षा समीक्षा: महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों, धार्मिक स्थलों और भीड़भाड़ वाले स्थानों की सुरक्षा व्यवस्था की पुनः समीक्षा की जाए और थ्रेट असेसमेंट के अनुसार सुरक्षा स्तर को तत्काल बढ़ाया जाए।
  3. सघन चेकिंग: मेट्रो/बस अड्डों, रेलवे स्टेशनों, मॉल, सिनेमा हॉल और अन्य सार्वजनिक परिवहन/भीड़भाड़ केंद्रों पर वाहनों की सघन चेकिंग और सतर्कता बरती जाए। यह सुनिश्चित किया जाए कि आम जनता को अनावश्यक असुविधा न हो।
  4. विशेष दल तत्पर: एटीएस (ATS), क्यूआरटी (Quick Response Teams), बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वॉड को पूरी तरह तत्पर (Prompt Mode) रखा जाए। साथ ही, फुट पेट्रोलिंग और एरिया डोमिनेशन बढ़ाया जाए।
  5. खुफिया तंत्र और सीसीटीवी: सीसीटीवी फ़ीड्स का रीयल-टाइम विश्लेषण किया जाए। स्थानीय खुफिया तंत्र तथा नागरिक सूचना नेटवर्क को सक्रिय कर संदिग्ध गतिविधियों की त्वरित रिपोर्टिंग सुनिश्चित की जाए।
  6. लावारिस वस्तुओं की चेकिंग: भीड़भाड़ वाले स्थानों पर लावारिस वस्तुओं और संदिग्ध व्यक्तियों की सघन चेकिंग की जाए।
  7. यूपी 112 की सक्रियता: यूपी 112 पीआरवी (Police Response Vehicle) निरंतर संवेदनशील स्थानों पर भ्रमणशील रहें।
  8. सोशल मीडिया निगरानी: सोशल मीडिया की लगातार निगरानी की जाए, हर इनपुट को गंभीरता से लिया जाए और अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध तत्काल वैधानिक कार्यवाही की जाए।

इन निर्देशों का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि यूपी में सुरक्षा व्यवस्था अभेद्य बनी रहे और किसी भी आतंकी या विघटनकारी गतिविधि को रोका जा सके।

 

 

प्रांशु विश्वकर्मा, ग्राफिक डिजाइनर, वीडियो एडिटर और कंटेंट राइटर है।जो बिजनेश और नौकरी राजनीति जैसे तमाम खबरे लिखते है।... और पढ़ें