मध्यप्रदेशविंध्यसिंगरौलीहिंदी न्यूज

BJP बूथ अध्यक्ष के साथ RTO उप चेक पोस्ट में हुई मारपीट को लेकर मुख्यमंत्री से मुलाकात कर सुनाई अपनी पीड़ा,सीएम ने कहा जांच कराकर हरहाल में कार्रवाई होगी

सिंगरौली।। जिले के एक दिवसीय प्रवास पर आये प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से कचनी निवासी सुनील दुबे बीजेपी बूथ अध्यक्ष ने आज बुधवार को सरई कार्यक्रम में पहुंच मुलाकात करते हुए आरटीओ उप चेक पोस्ट पर हुई मारपीट की घटना से अवगत कराते हुए समाचार पत्रों की कटिंग एवं फोटोग्राफ देकर पूरी कहानी बताया। जहां मुख्यमंत्री ने कहा कि इस घटना की जांच करायी जायेगी और दोषी मिलने पर संबंधित के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई होगी।

Image credit by satna times

गौरतलब हो कि 11 जुलाई को आरटीओ उप चेक पोस्ट जयंत में धर्मेन्द्र शाह के साथ चेक पोस्ट के गुर्गों द्वारा की जा रही मारपीट की चीख पुकार को सुन शक्तिनगर जा रहे कचनी निवासी एवं बीजेपी बूथ अध्यक्ष ने अपने वाहन को रोक चेक पोस्ट पर एकत्रित भीड़ के पास पहुंच गये।

इसे भी पढ़े – Kargil Vijay Diwas :कारगिल विजय दिवस पर सीएम शिवराज ने शौर्य स्मारक स्थित शौर्य स्तंभ पर किया पुष्प-चक्र अर्पित

जहां धर्मेन्द्र शाह के साथ मारपीट होते देख एक इंसान के नाते मना करते हुए बीच-बचाव कर मची अंधेरगर्दी, अवैध वसूली, मनमानी माल वाहकों की जांच सहित अन्य कुछ सवाल दाग दिये। इसी बात से गुस्साये वसूलीबाज गुण्डा आरक्षक विनय तिवारी, धीरेन्द्र तिवारी, फर्जी सरकारी कर्मचारी (भाजपा नेता) कमलेश सिंह लड्डू तथा एक अन्य सेंगर ने लाठी-डण्डे लेकर दौड़ा-दौड़ाकर बेरहमी के साथ सांपों की तरह पीटने लगे। किसी तरह सुनील दुबे अपनी जान बचाने चीख-पुकार करते हुए समीप के पुलिस चौकी पहुंचे। तब कहीं उनकी जान बच पायी।

इसे भी पढ़े – Satna :शहर में दो पहिया वाहन चोरी करने वाले गिरोह को सतना पुलिस ने किया गिरफ्तार, चोरी की गई पन्द्रह बाइको का हुआ खुलासा

उक्त वारदात को लेकर क्षेत्र में भारी आक्रोश पनपने लगा और 18 जुलाई को सिंगरौली संयुक्त मोर्चा ने 9 सूत्रीय मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर उप चेक पोस्ट जयंत का घेराव किया था। वहीं पीडि़त सुनील दुबे व उनके पिता, माता, पत्नी ने उक्त घटना से काफी दुखी एवं भयक्रांत हैं। आज प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बैढऩ रामलीला मैदान में शिरकत करने के बाद सरई आमसभा को संबोधित करने पहुंचे। तत्संबंध में मारपीट की घटना से पीडि़त सुनील दुबे ने बताया कि कार्यक्रम समाप्ति के बाद मुख्यमंत्री से मुलाकात हुई। उन्होंने मेरी पूरी बात सुनी और आवेदन लेते हुए आश्वस्त किया है कि इसकी जांच करायी जायेगी और दोषी मिलने पर सख्त कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि अब हमें न्याय मिलने की उम्मीद लग रही है। सीएम से मिलने के बाद एक नई आशा दिखने लगी है।

MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए  सतना टाइम्स ऐप को डाऊनलोड करें, इस लिंक पर करें क्लिक

सतना टाइम्स न्यूज डेस्क

हमारी नजर में आम आदमी की आवाज जब होती है बेअसर तभी बनती है बड़ी खबर। पूरब हो या पश्चिम, उत्तर हो या दक्षिण सियासत का गलियारा हो या गांव गलियों का चौबारा हो. सारी दिशाओं की हर बड़ी खबर, खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है satnatimes.in सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है। Satna Times को आप फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, यूट्यूब पर भी देख सकते है।Contact Us – info@satnatimes.in Email - satnatimes1@gmail.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button