बॉलीवुड न्यूजमनोरंजनहिंदी न्यूज

Nikita Ghag बॉलीवुड में तहलका मचाने के बाद अब भोजपुरी में रैपर हितेश्वर के साथ थिरकती हुई दिखी,देखे वीडियो

Nikita Ghag : बहुत सारे लोग अब भोजपुरी गीत संगीत के साथ भी अब एक्सपेरिमेंट करते दिखाई देने लगे हैं। यह देखकर सुकून मिलने लगा है कि अब बॉलीवुड के बड़े नाम वाले सिंगर कम्पोजर भी भोजपुरी के लिए गीत संगीत बनाने में हिचकिचाहट नहीं महसूस करते । या बोलिवुड के बड़े नाम वाले डांसर , मॉडल भी अब भोजपुरी गीत संगीत पर परफॉर्मेंस करने में संकोच नहीं करते ।

शायद यही बदलाव का दौर कहा जाता है । इसी कड़ी में बॉलीवुड की मशहूर मॉडल डांसर निकिता घाग हिंदी के बाद अब भोजपुरी में भी रैप सॉन्ग पर नृत्य करते दिखाई देने वाली है। उनके रैप सॉन्ग की शूटिंग भी मुम्बई में आज पूरी हो चुकी है । निकिता घाग इंटरनेट या यूं कहें तो इंस्टाग्राम पर तगड़ा फैन फॉलोइंग रखती हैं। और उनके हिंदी,पंजाबी गीतों पर डांस को बड़ी मात्रा में लोग पसन्द भी करते हैं ।


निकिता घाग के पहले भोजपुरी रैप सॉन्ग की शूटिंग मुम्बई में ही रैपर हितेश्वर के साथ हो रही है । रैपर हितेश्वर ने बताया कि इंस्टाग्राम पर तगड़ी फैन फॉलोइंग रखने वाली निकिता घाग बेहद कॉपरेटिव हैं और उन्होंने शूटिंग पर भी बेहद अच्छे बिहेवियर के साथ शूटिंग में मदद किया । इसीलिए उन्होंने निकिता को अपने भोजपुरी रैप के लिए कास्ट किया है । उनका यह निर्णय बेहद सफल रहा । और अब बहुत जल्द ही यह रैप सॉन्ग आप सभी को किसी बड़े प्लेटफॉर्म पर देखने सुनने को मिलने वाला है ।

सिस्ता इंटरनेशनल प्रेजेंट्स के निर्माता संजीव बंसल है। एल्बम ”आमची मुम्बई” के रैप सॉन्ग को कलमबद्ध किया है सुरेश ने जबकि संगीतबद्ध किया है अनिल पा जी ने , इस गीत के डीओपी हैं साहिल अंसारी । नृत्य निर्देशक हैं मास्टर दिनेश । रैपर हितेश्वर की आवाज के साथ इनके वीडियो में आपको निकिता घाग दिखाई देंगी । वही दूसरा  एल्बम ”भीगी भीगी” एल्बम रैप सॉन्ग को कलमबद्ध किया है विनायक शर्मा ने जबकि संगीतबद्ध  आर्य शर्मा ने ,नृत्य मास्टर दिनेश ने किया है। एल्बम ”भीगी भीगी” गाने को रैपर हितेश्वर और पूजा श्रीवास्तव ने गाया है, रैपर हितेश्वर की आवाज के साथ इनके वीडियो में आपको निकिता घाग दिखाई देंगी ।। इस प्रोजेक्ट के प्रचारक संजय भूषण पटियाला है।

 

JAYDEV VISHWAKARMA

पत्रकारिता में 4 साल से कार्यरत। सामाजिक सरोकार, सकारात्मक मुद्दों, राजनीतिक, स्वास्थ्य व आमजन से जुड़े विषयों पर खबर लिखने का अनुभव। Founder & Ceo - Satna Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button