आचार्य डॉ. मदन गोपाल वाजपेयी ने AKS के योग छात्रों को मानसून की बीमारियों से बचने के बताए उपाय

सतना।। आयुष ग्राम न्यास, सूरजकुण्ड रोड, चित्रकूट में एक गोष्ठी का आयोजन हुआ। गोष्ठी में आचार्य डॉ. मदनगोपाल वाजपेयी ने एकेएस विश्वविद्यालय मे पढ़ रहे योग के विधार्थियो को बतलाया की मानसून कई प्रकार की बीमारियाँ लेकर भी आता है। इस मौसम में स्वस्थ रहने के लिये रोगप्रतिरोधक क्षमता बनाना और सावधानी बरतें।

Image credit by social media

इस आवसर पर श्रीमती स्नेहा गुप्ता,आचार्य शिवसागर सिंह, निशा त्रिपाठी, दूर्वा नाग, वैष्णवी परिहार, अनुराधा वर्मा, पूनम, यश, राकेश, राहुल, उदित,श्री बाल्मीकि द्विवेदी, शिवत त्रिपाठी, बालकराम तिवारी, श्रीमी दीप्ति कुलश्रेष्ठ, शीलू पाण्डेय, आलोक पाल, शंकर फार्मासिस्ट, श्री राकेश द्विवेदी, शालू सचान, आचार्य प्रदीप शर्मा, आचार्या सीमा, ज्योति कुशवाहा, रवि तिवारी, राघवेन्द्र सिंह आदि आधा सैकड़ा प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए  सतना टाइम्स ऐप को डाऊनलोड करें, इस लिंक पर करें क्लिक

Exit mobile version