Satna News : ABVP का कॉलेज में प्रदर्शन, ड्राइवर पर लगाये गम्भीर आरोप

सतना।। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सतना इकाई के छात्रों ने बताया की आदित्य इंजीनियरिंग महाविद्यालय(ACTS GROUP) के बस ड्राइवर के द्वारा छात्रों के साथ गाली-गलौच व अभद्रता पूर्वक बात करने के विषय को महाविद्यालय प्रशासन के सामने रखा गया ।

लेक़िन महाविद्यालय प्रशासन ने छात्रों को धमकी देते हुए पुनः अभद्रता पूर्वक व्यवहार किया जिसको लेकर अभाविप के कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया एवं अपनी माँग रखी कि बस ड्राइवर एवं महाविद्यालय HR को हटाया जाए एवं चेतावनी दी कि अगर ऐसा व्यवहार छात्रों के साथ पुनः किया जाता हैं या फिर उनको किसी तरह से परेशान किया जाता हैं तो विद्यार्थी परिषद उग्र आंदोलन व प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होगा।

Exit mobile version