धर्मराशिफलहिंदी न्यूज

Aaj ka Rashifal 14 मार्च का 2023 : जानिए अपनी राशि …

आज का पंचाग दिनांक 14.03.2023 शुभ संवत 2079 शक 1944 सूर्य उत्तरायण का चैत्र मास कृष्ण पक्ष सप्तमी तिथि रात्रि में 08 बजकर 23 मिनट तक दिन मंगलवार ज्येष्ठा नक्षत्र दिन में 07 बजकर 33 मिनट तक आज चंद्रमा वृश्चिक राशि में आज का राहुकाल दोपहर को 03 बजकर 12 मिनट से 04 बजकर 42 मिनट तक होगा.MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए डाऊनलोड करें सतना टाइम्स ऐप, इस लिंक पर करें क्लिक)

मेष – नये काम या वित्तीय इंवेस्टमेंट में बाधा. नये व्यवसायिक भागीदारी से हानि. विवाद होने से कष्ट. शुक्र के उपाय – ऊॅ शुं शुक्राय नमः का जाप करें. मां महामाया के दर्शन करें. चावल, दूध, दही का दान करें.

वृषभ – अध्ययन या राजनीति क्षेत्र में सफलता. होटल व्यवसाय या भोजन से संबंधित लाभ. वाणी का असंयम हानिकारक. स्वास्थ्यगत कष्ट. शनि के उपाय – ऊं शं शनैश्चराय नमः का जाप करें. अपने छोटों को सहयोग करें. काली चीजों का दान करें.

MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए डाऊनलोड करें सतना टाइम्स ऐप, इस लिंक पर करें क्लिक)

मिथुन – नये प्रोजेक्ट के नेतृत्व में चयन. मातृपक्ष की यात्रा की संभावना. मामा भाईयों से सहयोग. अनिद्रा से आंखों में कष्ट संभव. सूर्य के उपाय करें – ऊॅ धृणि सूर्याय नमः का पाठ करें. गुड़, गेहू का दान करें.

कर्क – मित्रों से सहयोग. मंनोरजन के साधन उपलब्ध होंगे. दिन प्रसन्नतापूर्वक बीतने से मन प्रसन्न. सामुहिक विवाद की संभावना. मंगल के उपाय – ऊॅ अं अंगारकाय नमः का जाप करें. हनुमानजी की उपासना करें. मसूर की दाल, गुड दान करें.

MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए डाऊनलोड करें सतना टाइम्स ऐप, इस लिंक पर करें क्लिक)

सिंह – धार्मिक यात्रा. नवीन वस्त्र की प्राप्ति. पारिवारिक असंतोष. व्यसन से स्वास्थ्य हानि. चंद्रमा के उपाय करें. ऊॅ सों सोमाय नमः का एक माला जाप करें. खीर बनाकर कम से कम एक कन्या को खिलायें. स्वेत वस्त्र धारण करें.

कन्या – संतान की प्रगति तथा सफलता के समाचार में विलंब से मानसिक अशांति. अध्ययन से संबंधित यात्रा के दौरान चोरी या हानि से कष्ट. सामान संभाल कर रखें. हानि से बचें. चंद्रमा के निम्न उपाय करें. उॅ नमः शिवाय नमः का जाप करें. दूध, चावल का दान करें.

तुला – बड़ो के सहयोग के बाद कार्य में सफलता. नये अवसर की संभावना. गलत वचन एवं वार्ता से मानसिक अशांति. चोट की संभावना. केतु के उपाय – ऊॅ कें केतवें नमः का जाप कर दिन की शुरूआत करें. सूक्ष्म जीवों की सेवा करें.

वृश्चिक – बड़ी उपलब्धि से आत्मविश्वास में वृद्धि. रूका धन आने से ऋण में कमी. मातृपक्ष के सदस्यों से मेल-मुलाकात संभव. क्रोध पर संयम बनायें रखें. क्रोध पर काबू रखें. मंगल के निम्न उपाय करें – ऊॅ अं अंगारकाय नमः का जाप करें. हनुमानजी की उपासना करें. मसूर की दाल, गुड दान करें.

धनु – विवाद या व्यसन के कारण शारीरिक कष्ट. आर्थिक हानि संभव. व्यर्थ विवाद संभव. राहु के उपाय – ऊॅ रां राहवे नमः का एक माला जाप कर दिन की शुरूआत करें. मूली का दान करें. सूक्ष्म जीवों को आहार दें.

मकर – परिश्रम से अनुकूल फल की प्रप्ति. व्यापार तथा पारिवारिक सुखों में वृद्धि. उत्सव का अवसर. पारिवारिक उत्सव में अड़चन. शनि के उपाय आजमायें – ‘‘ऊॅ शं शनैश्चराय नमः’’ की एक माला जाप कर दिन की शुरूआत करें. भगवान आशुतोष का रूद्धाभिषेक करें. उड़द या तिल दान करें.

कुंभ – नये कार्य के विस्तार की योजना. भागीदार पर विश्वास कर आर्थिक निवेश. आहार का असंयम कष्टकारी. विवादों से बचें. सूर्य की प्रियता के लिए – ऊॅ धृणि सूर्याय नमः का पाठ करें. गुड़, गेहू का दान करें.

मीन – वैवाहिक विलंब से कष्ट. योजना तथा रणनीति पर कार्य. नये उद्यम की स्थापना. आर्थिक अव्यवस्था. बृहस्पतिजन्य के उपाय आजमायें – ऊॅ बृं बृहस्पतयै नमः का एक माला जाप करें. पुरोहित को केला, नारियल का दान करें. साई जी के दर्शन कर दिन की शुरूआत करें.

MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए डाऊनलोड करें सतना टाइम्स ऐप, इस लिंक पर करें क्लिक)

JAYDEV VISHWAKARMA

पत्रकारिता में 4 साल से कार्यरत। सामाजिक सरोकार, सकारात्मक मुद्दों, राजनीतिक, स्वास्थ्य व आमजन से जुड़े विषयों पर खबर लिखने का अनुभव। Founder & Ceo - Satna Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button