Satna News : खेल खेल में बच्चो ने खाये रतनजोत के बीज, एक ही परिवार के 7 बच्चे हुए बीमार

सतना।।सतना जिले के अमरपाटन क्षेत्र के देवरी जगदीशपुर गांव में रतनजोत के बीज खाने से एक ही परिवार के 7 बच्चे बीमार हो गए। वही बच्चो के परिजन ने बताया कि बच्चे पड़ोस के घर के बच्चो के साथ खेल रहे थे वही घर के पीछे रतनजोत का पेड़ लगा था।

वही जाकर बच्चो ने खेल खेल में रतनजोत के बीज खा लिये वही थोड़ी देर में बच्चो के जी मतलाने और उल्टी करने लगे, हालात बिगड़ने पर परिजन बच्चो को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमरपाटन पहुचे, प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने बच्चो को जिला अस्पताल रेफर कर दिया, बच्चो को जिला अस्पताल के बच्चा वार्ड में भर्ती किया गया उपचार जारी है,

यह भी पढ़े – मुख्यमंत्री ने की सतना जिले की वर्चुअल समीक्षा, CM ने कहा निर्माण कार्यों की गुणवत्ता और उन्हें समय-सीमा में पूर्ण करने को सर्वोच्च प्राथमिकता दें

अमरपाटन के रतनजोत के बीज खाने से अस्वस्थ हुए सभी 8 बच्चों का स्वास्थ अब नार्मल है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एल के तिवारी ने बताया कि अमरपाटन से रिफर किये गये सभी बच्चों को जिला अस्पताल सतना में रात भर आव्जरवेशन में रखा जा रहा है।सुबह सभी को जिला अस्पताल सतना से छुट्टी दे दी जायेगी।

Exit mobile version