आबकारी विभाग द्वारा संभाग में अवैध शराब बिक्री के 4328 प्रकरण किए गए दर्ज

सतना ।।आबकारी विभाग द्वारा शराब तथा अन्य मादक पदार्थों के अवैध बिक्री एवं परिवहन के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। रीवा संभाग में फरवरी माह के अंत तक वर्तमान वित्तीय वर्ष में कुल 4328 विभागीय प्रकरण दर्ज किए गए। इनके साथ-साथ 3533 न्यायालयीन प्रकरण भी दर्ज किए गए।

इस संबंध में उपायुक्त आबकारी राघवेन्द्र उपाध्याय ने बताया कि अवैध शराब बिक्री के इन प्रकरणों में कुल 10042 लीटर देशी मदिरा तथा 4393 लीटर विदेश मदिरा, 69.68 बल्क लीटर विदेशी मदिरा बियर जब्त किया गया। इसके साथ-साथ देशी मदिरा बनाने के लिए अवैध रूप से उपयोग किया जा रहा 1234 कि्ंवटल 26 किलोग्राम महुआ लाहन जब्त किया गया। फरवरी माह में संभाग में अवैध मदिरा व्यापार से संबंधित 468 विभागीय प्रकरण एवं 338 न्यायालयीन प्रकरण दर्ज किए गए। उपायुक्त ने बताया कि फरवरी माह में रीवा संभाग में आबकारी विभाग को 23 करोड़ 32 लाख रुपए की आय प्राप्त हुई। वर्तमान वित्तीय वर्ष में फरवरी माह तक विभाग को कुल 569 करोड़ 70 लाख रुपए की आय लाइसेंस प्राप्त देशी तथा विदेशी मदिरा दुकानों से प्राप्त हुई।

Exit mobile version