Singrauli News : 83 लीटर शराब के साथ 4 कारोबारी धराये,ऑपरेशन प्रहार के तहत नशे के अवैध कारोबारियों के विरूद्ध पुलिस ने की कार्रवाई

सिंगरौली ।। नशे के अवैध कारोबारियों के विरूद्ध कार्यवाही एवं नशा मुक्ति के प्रति जागरूकता फैलाने हेतु पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाये गये अभियान के तहत एसपी बीरेन्द्र कुमार सिंह के मार्गदर्शन एवं एएसपी शिव कुमार वर्मा के निर्देशन में सिंगरौली पुलिस द्वारा नशे के अवैध कारोबारियों पर शिकंजा कसते हुए 27 नवम्बर को अलग-अलग स्थलों पर छापामार कार्रवाई कर आबकारी एक्ट के 4 प्रकरण पंजीबद्ध कर 83 लीटर अवैध शराब जब्त की गई है।

सांकेतिक फ़ोटो

जानकारी के अनुसार थाना बैढऩ द्वारा आबकारी एक्ट के 2 प्रकरण पंजीबद्ध कर 13 लीटर शराब जब्त एवं एनडीपीएस का 1 प्रकरण पंजीबद्ध कर 250 ग्राम गांजा जब्त, सार्वजनिक स्थल पर शराब, सिगरेट पीने वालों के विरुद्ध भी 1 प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। इसी प्रकार थाना नवानगर द्वारा आबकारी एक्ट के 1 प्रकरण पंजीबद्ध कर 60 लीटर शराब, थाना बरगवॉ द्वारा आबकारी एक्ट के 1 प्रकरण पंजीबद्ध कर 10 लीटर अवैध शराब के प्रकरण दर्ज किये गये।

यह भी पढ़े – Singrauli News : जाम के झाम में जिला मुख्यालय,प्रशासन उदासीन,मार्ग में फुटकर व ठेला व्यवसाईयों का कब्जा,जाम से कब मिलेगा छुटकारा

नशे के अवैध कारोबार को लेकर होटल, ढाबा आदि में दी जा रही दबिश से असमाजिक तत्वों में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं दूसरी ओर नशामुक्ति के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए सिंगरौली पुलिस द्वारा जिले के शैक्षणिक संस्थानों, बाजार एवं अन्य सार्वजनिक स्थलों पर नशा मुक्ति हेतु छात्रों, युवाओं एवं आम जनता को जागरूक करने लगातार कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हंै। सिंगरौली पुलिस द्वारा नशा मुक्ति, महिला सुरक्षा एवं सायबर सुरक्षा के संबंध में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर नशे से दूर रहने की अपील की गई।

Exit mobile version