Smart City सतना के 131.25 करोड़ लागत के 18 प्रोजेक्ट कंप्लीट, निविदारत सभी 10 प्रोजेक्ट कार्यों के इसी माह जारी हों वर्क ऑर्डर- कलेक्टर

सतना ।।सतना स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट लिमिटेड के तहत 950 करोड़ के प्रस्तावित कुल 72 प्रोजेक्ट वर्क में 134 करोड़ 25 लाख रुपए लागत के 18 प्रोजेक्ट वर्क पूर्ण कर लिए गए हैं। जबकि 254 करोड़ लागत के 23 प्रोजेक्ट वर्क प्रगतिरत और 201 करोड़ लागत के 10 प्रोजेक्ट में निविदा की कार्यवाही प्रचलित है। इस आशय की जानकारी कलेक्टर एवं अध्यक्ष स्मार्ट सिटी अनुराग वर्मा की अध्यक्षता में संपन्न स्मार्ट सिटी के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में दी गई। इस मौके पर आयुक्त नगर निगम एवं ईडी तथा सीईओ स्मार्ट सिटी तन्वी हुड्डा सहित स्मार्ट सिटी के अधिकारी उपस्थित थे।

कलेक्टर श्री वर्मा ने स्मार्ट सिटी के पूर्ण कार्य, प्रगतिरत कार्य, निविदा की कार्यवाही प्रचलन वाले कार्य और 21 हंस्तारित होने वाले प्रोजेक्ट के विषय में विस्तृत समीक्षा की। कलेक्टर श्री वर्मा ने निविदा की कार्यवाही वाले सभी 10 कार्यों में कार्यवाही पूर्ण कर इसी माह वर्क ऑर्डर जारी करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि प्रगतिशील कार्यों में गुणवत्ता और समय-सीमा का ध्यान रखते हुए समयावधि में पूर्ण किए जाएं। निर्माण कार्या का भुगतान अनावश्यक विलंबित नहीं रहे। हस्तांतरित होने वाले 10 प्रोजेक्ट में से दादा सुखेन्द्र सिंह स्टेडियम का विकास कार्य, धवारी स्टेडियम के पुर्नविकास पर चर्चा करते हुए कलेक्टर श्री वर्मा ने मॉडर्नाइज्ड रूप में मोडिफाई करने के निर्देश दिए। अन्य कार्यों में आश्रय स्थल का निर्माण, शहर में जोन-1 क्षेत्र में 60 किलोमीटर आंतरिक सड़क का विकास, कम्युनिटी हॉल के निर्माण और विकास शहर के 20 किलोमीटर के छोटे नालों का विकास, स्टेशन रोड में मुख्य मार्ग रोड, नाली सीवर एवं इलेट्रिक ट्रेंच का विकास, नगर निगम वर्कशॉप एवं अग्निशमन वाहन के संबंध में भी चर्चा की गई।