SATNA TIMES:12 बोर देशी कट्टा 02 जिन्दा कारतूस के साथ 02 आरोपी गिरफ्तार

सतना।। पुलिस अधीक्षक महोदय अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में एसडीओपी महोदय नागौद के मार्गदर्शन में थाना जसो पुलिस की कार्यवाही

घटना का विवरण- दिनांक 03/03/21 को मुखबिर से सूचना मिली कि दुरेहा परसमनिया रोड कुरेही मोड़ के पास हर्ष सिंह निवासी कुरेही का एक देशी लोहे का 12 बोर का कट्टा लोड किये अपने पैन्ट के कमर में बाये तरफ लिये हुये है एवं राहुल दाहिया निवासी कुरेही का अपने पैन्ट की दाहिने जेब में एक 12 बोर का कारतूस रखे हुये बिना नम्बर की काले रंग की स्पेलेन्डर मोटर सायकल लेकर खड़े है जो कोई बड़ी घटना घटित करने की फिराक में है जो हमराह स्टाफ मुखबिर के बताये स्थान पर पहुचे जहां पर पुलिस की गाड़ी को देखकर मोटर सायकल स्टार्ट कर 02 व्यक्ति भागने की कोशिश किये जिन्हे घेराबंदी कर हमराह स्टाफ की मदद से पकड़ा गया । मोटर सायकल चलाने वाले से नाम पता पूछा जिसने अपना नाम हर्ष सिंह पिता बृजेन्द्र सिंह बघेल उम्र 29 साल निवासी ग्राम झिगोदर हाल कुरेही थाना जसो का होना बताया तथा पीछे वाले ने अपना नाम राहुल दाहिया पिता शिवप्रसाद दाहिया उम्र 28 साल निवासी कुरेही थाना जसो को होना बताया जिनके कब्जे से एक देशी 12 बोर लोहे का देशी कट्टा तथा 02 नग जिन्दा कारतूस जिसमे अग्रेजी में SHAKTIMAN 12 EXPRESS 12 एंव INDIAN ORDNANCE FACTORIES,SPECIAL 65 MM 30 GRAM नाम लिखा है मिला है जिनको दस्तावेज न होने पर मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त कर कब्जा पुलिस लिया जा कर दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर मामला 25/27 आर्म्स एक्ट का होने से अप.क्र 52/22 धारा 25/27 आर्म्स एक्ट कायम कर विवेचना मे लिया गया ।
गिरफ़्तर आरोपी का नाम पता- 1. हर्ष सिंह पिता बृजेन्द्र सिंह बघेल उम्र 29 साल निवासी ग्राम झिगोदर हाल कुरेही थाना जसो
2. राहुल दाहिया पिता शिवप्रसाद दाहिया उम्र 28 साल निवासी कुरेही थाना जसो ।
जप्त मसरूका- एक देशी 12 बोर कट्टा ,02 नग जिन्दा कारतूस
सराहनीय भूमिका – उपनिरीक्षक पवन राज थाना प्रभारी जसो ,प्रआर संतकुमार प्रजापति ,आरक्षक अहफाज कुरैशी,सतीश पटेल,
राहुल द्विवेदी ।