SATNA NEWS : 11 वर्ष के अंश ने दिल्ली में आयोजित मैराथन में बढ़ाया जिले का मान

दिल्ली महिला एवं बाल विकास विभाग, एवं एन.सी.टी. दिल्ली सरकार द्वारा जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं सहित बच्चो की मैराथन दौड़ आयोजित की गई थी जिसमें मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया व दिल्ली के कैबिनेट मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने झंडी दिखाकर धावकों को रवाना किया
इस मैराथन दौड़ में सतना जिले के ऊँचेहरा विकासखंड नंदहा गांव के बनवारीलाल जायसवाल चुनमुन के 11 वर्षीय पुत्र

अंश जायसवाल ने 5 किलोमीटर दौड़ में दूसरा और 2 किलोमीटर में पहला स्थान प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया है। बताया गया कि अंश को एशियन मैराथन चैंपियनशिप की स्वर्ण पदक विजेता रही डॉ. सुनीता गोदारा ने विगत दिनों सतना मे आयोजित हाफ मैराथन प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन के चलते काफी प्रभावित हुई थी जिसके कारण दिल्ली में आयोजित इस कार्यक्रम में विशेष रूप से आमंत्रित किया है।