100 Fake Website Block : जानें किस तरह लगाते थे चूना, कौन कर रहा था ऑपरेट

100 Fake Website Block :ऑनलाइन पार्ट टाइम जॉब और निवेश बंपर रिटर्न का लालच देकर आम लोगों को चूना लगाने वाली 100 वेबसाइट्स को भारत सरकार ने ब्‍लॉक कर दिया है। गृह मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया कि इन वेबसाइट के खिलाफ शिकायत मिली थी। जिसके बाद इनपर एक्शन लिया गया।

Image credit by google

मंत्रालय की ओर से जारी आधिकारिक बयान में बताया गया कि इन वेबसाइट को विदेशी एक्‍टर्स के नाम पर चलाया जा रहा था। गृह मंत्रालय की विंग भारतीय साइबर क्राइम को-ऑर्डिनेटर सेंटर (I4C) की नेशनल साइबरक्राइम थ्रेट एनालिटिक्‍स यूनिट (NCTAU) ने इन वेबसाइट्स की पहचान की, जिसके बाद सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने आईटी एक्‍ट 2000 के अंतर्गत कार्रवाई की।


इसे भी पढ़े – Javeria Sameer Love Story: सीमा हैदर के बाद सरहद पार से आया एक और प्यार, 5 साल के इंतजार के बाद मिला वीजा


फेक वेबसाइट्स को कौन चलाता था

ब्‍लॉक की गई सभी वेबसाइट्स को विदेशी एक्‍टर्स के नाम पर चलाया जा रहा था। ये सभी देश में आर्थिक अपराध को अंजाम देते थे। इन सभी पर एडवरटाइजमेंट, चैट और मैसेज के जरिए लोगों को घर बैठे जॉब और तगड़े रिटर्न वाले निवेश का लालच दिया जाता था। इसमें भारत के बाहर से क्रिप्‍टोकरेंसी, विदेशी एटीएम और ग्‍लोबल फिनटे कंपनियों के माध्यम से पैसों का लेनदेन हो रहा था।

इस तरह लगाते थे चूना


यह भी पढ़े – Latest Kundan Jhumka Designs:ट्रेडिशनल आउटफिट के साथ कुंदन ईयररिंग्स के ये डिजाइन आपके चेहरे पर लगा देंगे चारचांद!


सरकार ने बताया साइबर फ्रॉड से कैसे बचें

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे सतना टाइम्स एप को डाऊनलोड कर सकते हैं। यूट्यूब पर सतना टाइम्स के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Exit mobile version