स्मार्ट मीटर में आता है दोगुना बिल, भाजपा पार्षद की डिप्टी सीएम से मांग

सतना,। प्रदेश के उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला से सतना नगर पालिक नगम के वार्ड 3 से भाजपा पार्षद अभिषेक तिवारी अंशू ने स्मार्ट मीटर के संबंध में मांग की है। डिप्टी सीएम के अलावा सांसद सतना गणेश सिंह के सामने भी अपना पक्ष रखा। पार्षद अंशू का कहना है कि नीतिगत निर्णय के बाद स्मार्ट मीटर लगाए गए।

स्मार्ट मीटर में आता है दोगुना बिल, भाजपा पार्षद की डिप्टी सीएम से मांग

लेकिन स्मार्ट मीटर लगने के बाद से ही उपभोक्ताओं के बिजली बिल दो गुना से भी अधिक आ रहे हैं। इससे जनता में आक्रोश की स्थिति पैदा हो रही है। पार्षद कर कहना है कि कुछ उपभोक्ताओं के घर में पुराना मीटर भी लगा है, उनके ही पड़ोस के घर में नया मीटर लगा है, उनका उपयोग बराबर है लेकिन बिल में दोगुने का अंतर है। एक ही लाइन में नया, पुराना दोनों मीटर लगाकर भी देखा गया है, जिसमें स्मार्ट मीटर ज्यादा रीडिंग देता है। इसलिए प्रथमिकता के आधार पर जनहित में इस गंभीर समस्या का निराकरण करने की मांग की गई है।

Leave a Comment